छत्तीसगढ़। BJP के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी (OP Chowdhary) ने बेरोजगारी भत्ते पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, सरकार बेरोजगारी भत्ते पर जनता को बरगला रही है। युवाओं को रोजगार देने में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार विफल है। प्रदेश में 18 लाख 78 हज़ार से अधिक युवा रोजगार के लिए पंजीयन करा चुके हैं। यह आंकड़ा विधानसभा में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी ने ही दिया है।
कांग्रेस सरकार न रोजगार दे पा रही है ना बेरोजगारी भत्ता ,सिर्फ गोलमोल जवाब दे रही है। जबकि हकीकत कुछ और ही है। कहा, चुनाव के दौरान सिर्फ एक महीने का ही भत्ता देने का बजट सरकार ने पास किया है।
कल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी कहा था, बेरोजगारी भत्ते के नाम पर सरकार युवाओं को छलने का काम किया है। नियम और शर्ते ऐसी रख दी गई हैं, इससे एक बड़ा वर्ग बेरोजगारी के भत्ता पाने के दायरे से बाहर हो गया है। 50 से 60 हजार लोगों को ही भत्ता मिल पाएगा। देखा जाए तो बीजेपी बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में है।