रायपुर। विधायक बनने के बाद ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने नालंदा परिसर (Nalanda Complex) में स्टूडेंट्स से मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर जानकारी देते बताया कि बीते देर रात नालंदा परिसर का जायजा लिया और वहाँ आवश्यक सुधार और जरूरतों को समझा। बता दें कि दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़े बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व नौकरशाह ओपी चौधरी ने अपनी पूरी स्कूली शिक्षा (कक्षा 12वीं तक) विभिन्न गांव के सरकारी स्कूलों में पूरी की. मैथ्स से बी.एससी. करने के बाद, उन्होंने सबसे कम उम्र में 2005 बैच में आईएएस की परीक्षा पास की. 22 साल की उम्र में चौधरी IAS बन गए थे. 13 साल की अपनी सर्विस में उन्होंने अपने गृह कैडर छत्तीसगढ़ में काम किया। पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक काम किए हैं ।
बता दें कि ओपी चौधरी प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के दौड़ में भी शामिल होने की चर्चा है लेकिन वह उससे इनकार कर रहे हैं। यह इसलिए की रायगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ओपी चौधरी को चुनाव जीतने पर बड़ा आदमी बनाने की बात कही थी। उन्होंने रायगढ़ में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ओपी चौधरी को विधायक बनाओ हम उन्हें बड़ा आदमी बनाएंगे। शाह के इस बयान के बाद रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के आशीर्वाद से ओपी चौधरी चुनाव जीत कर अब विधायक बन गए हैं।
यह भी पढ़ें : कल ‘छत्तीसगढ़’ सहित 2 राज्यों में CM पद के ‘पर्यवेक्षकों’ की टीम होगी घोषित! इनके नामों के मिले क्लू
यह भी पढ़ें : रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के ‘मुख्यमंत्री’ का पदभार संभाला, पहली कैबिनेट बैठक की! सचिवालय में गूंजा ‘वैदिक’ मंत्रोच्चार