छत्तीसगढ़। चुनावी मौसम में चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव (Congress MLA Ramkumar Yadav) का एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वे नोटों की गड्डियों (Wads Notes) के साथ बैठे हैं। इसकी क्लिपिंग किसी शख्स ने बनाकर सोशल मिडिया में वायरल कर दिया है। इस विडियो को अब बीजेपी ने सियासी मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर वार करना शुरू कर दिया है। वैसे इस विडियो की पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है। लेकिन बीजेपी के ट्विटर पर इस विडियो को पोस्ट होने के बाद जमकर वायरल हो रहा है।
ओपी चौधरी ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस विधायक जी के सामने रखे नोटों की गड्डी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिए CBI को सौंपने का साहस दिखाएगी? या फिर कोयला वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज करायेगी? हालांकि, वीडियो को लेकर कांग्रेस विधायक ने अपना पक्ष रखते हुए सफाई दी है।
आगे ओपी चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि, ये हैं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव. अपने आप को गरीब और बेचारा के रूप में प्रस्तुत करते हैं. विधायक बनने से पहले वे गरीब थे भी।प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में रहते भी हैं। बाप-दादा और खुद बैल चराते भी थे, जैसा कि वे खुद भी दावा करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में देखिये सामने रखे नोटों की गड्डी। कांग्रेस जवाब देने लायक नहीं रह गई है। पूरे कांग्रेस के सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ को पूरे 5 साल जमकर लूटा है।
चन्द्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, वायरल वीडियो को षड्यंत्र बताया है. उन्होंने कहा, पैसे के ऊपर मेरा ध्यान नहीं था मैं तो ख़ाली बैठा हूं। वीडियो डालने वाले बता सकते हैं, उद्देश्य क्या है। कुल मिलाकर चाह रहे है ऐसा वीडियो मुझसे जोड़ा जाए। मैं गरीब का बेटा हूं, गाय भैंस चराने वाला हूं. मैने मेहनत मजदूरी की है।
मान. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित)- इस विडियो की सच्चाई क्या है..?
आपको खुद सामने आकर बताना चाहिए।#छत्तीसगढ़ की दरिद्रता बढ़ रही है…#कांग्रेसियों की दरिद्रता दूर हो रही है…
सब कहते हैं ऊपर देना पड़ता है…!!!@PMOIndia @BJP4CGState @bhupeshbaghel… pic.twitter.com/Nt7M8U56jm— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) September 17, 2023
कांग्रेस विधायक जी के सामने रखे नोटों की गड्डी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जाँच के लिये CBI को सौंपने का साहस दिखायेगी??
या फिर कोयला वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज करायेगी??
ये हैं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार… pic.twitter.com/HGKSrHXTEm
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) September 17, 2023
चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव नोटों की गड्डियों के साथ!#भ्रष्ट_भूपेश_सरकार pic.twitter.com/rZck8qQZ4t
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 17, 2023
यह भी पढ़ें : 2024 का भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन ओपीएस, शशिकला और दिनाकरण के इर्द-गिर्द अटका