दीपक बैज की ‘बृजमोहन’ को खुली चुनौती! पढ़ें, क्यों छिड़ी जुबानी जंग
By : hashtagu, Last Updated : July 31, 2024 | 4:12 pm
- दीपक बैज (Lamp badge) ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल को SC-ST, OBC की इतनी ही चिंता है तो वो बताए कि भाजपा के पितृ संगठन RSS में आज तक किसी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग को संघ प्रमुख क्यों नहीं बनाया गया ?। संघ में जितने भी प्रमुख बनाए गए वे रज्जू भैया को छोड़कर सभी एक ही समुदाय से क्यों थे। संघ में दूसरे समाज के लोगों को संघ प्रमुख क्यों नहीं बनाया जाता।
साहस दिखाएं बृजमोहन
बैज ने कहा कि बृजमोहन 35 साल से रायपुर शहर दक्षिण से विधायक चुने जाते रहे हैं। अब वे सांसद बन चुके हैं। उनके सांसद बनने के बाद रायपुर दक्षिण की जो विधानसभा सीट खाली हुई है क्या बृजमोहन वहां से किसी एससी, एसटी समुदाय के व्यक्ति को भाजपा का उम्मीदवार बनाने की सिफारिश करने का साहस दिखाएंगे? इसका उन्हें जवाब देना चाहिए।
राजभवन से आरक्षण विधेयक पास करवाएं बृजमोहन
बैज ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल तो उस कमेटी के सदस्य थे, जहां एससी, एसटी वर्ग के आरक्षण को खत्म करने के लिए नीतियां बनाई जा रही थी। उनको अगर वाकई में इस वर्ग की चिंता है तो राजभवन में अटके 76 प्रतिशत आरक्षण संशोधन विधेयक पर नए राज्यपाल से हस्ताक्षर करवा कर बताएं।
यह भी पढ़ें : वंसुधरा सम्मान से ‘सम्मानित’ होंगे वरिष्ठ पत्रकार डॉ. विश्वेश ठाकरे ! जानिए, इनकी पत्रकारिता का सफरनामा