छत्तीसगढ़। (BJP United Front Office Bearers) भाजपा संयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray) परिसर में चल रही है। जहां बीजेपी के दिग्गज शामिल हैं। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पूरा फोकस लोकसभा और विधानसभा चुनाव की रणनीति पर है। इसके लिए सभी के विचार विस्तार से सुने जा रहे हैं।
इसमें कुछ बातें भी छनकर आ रही है। वह है भाजप की सक्रियता की।बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ,सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय,जम्वाल संगठन महामंत्री पवन साय ,मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर सहित प्रदेशभर के सभी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यसमिति के पदाधिकारी व सदस्य बैठक में मौजूद ।
सोमवार को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने कहा पार्टी के केंद्रीय, प्रादेशिक कार्य योजना के अतिरिक्त आप सभी मोर्चा अपने मोर्चा की कार्य योजना बनाइए। नवीन प्रयोग राजनीति में नए द्वार खोलते हैं। आप पुराने कार्यकर्ताओं से मिलिए, नए कार्यकर्ताओं को दायित्व दीजिए की जनता से जुड़े कौन-कौन से विषय हैं इसको लेकर संघर्ष की रूपरेखा बनाये।
भाजपा प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि आप सब की संयुक्त ताकत से जनता को हम उसका हक दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। मंच संचालन प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने किया। भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने बताया इस दौरान बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी आलोक डंगस, किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी बजरंगी यादव किसान मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री बाबूलाल जेबालिया, किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी वेलजीभाई मसानी, महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी निशा सिंह सहित सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।