वित्त मंत्री के सदन में नहीं होने पर विपक्ष का बजट पर भाषण से वाक आउट, पांच मिनट के लिए कार्रवाई स्थगित

छत्तीसगढ़ विधानसभा  सदन की कार्रवाई १२ बजे से शुरू हुई। जहां विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने लोक सेवा समिति व प्राक्कलन समिति सरकारी

  • Written By:
  • Updated On - March 4, 2025 / 01:03 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) सदन की कार्रवाई १२ बजे से शुरू हुई। जहां विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने लोक सेवा समिति व प्राक्कलन समिति सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति तथा राजस्थानी निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति के लिए 99 सदस्यों का निर्वाचन का प्रस्ताव(Proposal for election of 99 members) पास हुआ। वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, गोल्ड वर्ग के कल्याण समिति नौ सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्रस्ताव पास हुआ।

ये प्रस्ताव वन मंत्री केदार कश्यप ने सदन के पटल पर रखा। इसके बाद बजट पर भाषण देने के लिए विधायक उमेश पटेल को स्पीकर ने आमंत्रित किया। जिस पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा जब तक सदन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी नहीं प्रस्तुत रहेंगे तब तक विपक्ष भाषण प्रस्तुत नहीं करेंगे। और सदन से विपक्ष वाक आउट कर गया। और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि वित्त मंत्री आ जाएंगे तो सूचित करिएगा। इसके बाद 5 मिनट के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:  यूं ही नहीं अनार को कहते ‘लाल ताकतवर फल’, कैंसर की रोकथाम में भी मददगार