रायपुर। कोराबारी दिनेश मिरानिया की आतंकियों के हाथों मौत से तमाम वर्गों में दुख और रोष है. रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam terrorist attack) की कड़ी निंदा करते हुए शांति और एकता का संदेश लेकर आज कैंडल मार्च (Candle march) निकाल रहा है. रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी और सचिव अनिल दुग्गड ने कहा कि कैंडल मार्च का उद्देश्य हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देना और शांति एवं सौहार्द का संदेश फैलाना है.
यह भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमला : मृतक कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा ! मंत्री टंकराम वर्मा पीड़ित परिजनों से मिले
यह भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमला: सेलेब्स बोले- हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत
यह भी पढ़ें : पहलगाम हमला : खौफनाक यादें ताजा, 2000, ’02 में भी हाई-प्रोफाइल यूएस विजिट के दौरान हुआ था अटैक