रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में रामायण के पात्रों को लेकर एक विडियो जारी कर सत्ता और विपक्ष के नेताओं को राम-रावण-ताड़का सहित जैसे पात्रों के फोटो के साथ नाम की संज्ञा दी गई है। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) को राम और पूर्व सीएम भूपेश (Former CM Bhupesh) को रावण सहित कई कांग्रेसी नेताओं को राक्षस बताया गया है। इस विडियो को वॉयरल होने के बाद से भाजपा-कांग्रेस में सियासी घमासान मचा हुआ है। जबकि वायरल विडियो जारी करने से भाजपा ने इनकार किया है। इसकी सफाई देने के बावजूद कांग्रेस इसे मुद्दा बनाने में जुटी है।
भाजपा ने एक्स पर लिखा, भूपेश सत्ता से दूर होकर बौखला गए हैं, अब जनजाति परिवार को अपमानित कर रहे
भाजपा ने अपने एक्स पोस्ट पर पलटवार करते हुए लिखा, कुर्सी से दूर होकर बौखलाए ‘खखवाहा भूपेश बघेलÓ अब एक आदिवासी मुखिया के माता-पिता को गाली दे रहे हैं, जनजाति परिवार को अपमानित कर रहे हैं। एक सरल-सहज मुख्यमंत्री को गाली देकर आपको खुशी मिलती है तो ये भी कर ही लीजिए भूपेश जी। जब भी हमें लगता है कि भूपेश बघेल और नीचे नहीं गिरेंगे, वो आपको गलत साबित कर देते हैं। कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की ऐसी बदजुबानी की जितनी निंदा की जाये वह कम है।
कुर्सी से दूर होकर बौखलाए ‘खखवाहा भूपेश बघेल’ अब एक आदिवासी मुखिया के माता-पिता को गाली दे रहे हैं, जनजाति परिवार को अपमानित कर रहे हैं। एक सरल-सहज मुख्यमंत्री को गाली देकर आपको खुशी मिलती है तो ये भी कर ही लीजिए भूपेश जी।
जब भी हमें लगता है कि भूपेश बघेल और नीचे नहीं गिरेंगे,… https://t.co/c3E0XTChNx
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 12, 2025