विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : BJP ने याद की देश विभाजन की पीड़ा

भाजपा के वरिष्ठ नेता व "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Holocaust Memorial Day) "समिति के प्रांतीय संयोजक सच्चिदानंद उपासने ...........

  • Written By:
  • Updated On - August 14, 2023 / 09:35 PM IST

रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Holocaust Memorial Day) “समिति के प्रांतीय संयोजक सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि भाजपा कार्यालय (BJP Office) में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। देश विभाजन के दौरान लाखों लोगों ने अपनी जानें गवाई। इतिहास के उस दुखःद दर्द के दौर को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बंटवारे में विस्थापित होने व अपनी जानें गंवाने वाले हमारे लाखों भाई बहनों के संघर्ष व बलिदान की याद में भाजपा प्रति वर्ष 14अगस्त को राष्ट्रव्यापी विभाजन विभीषिका दिवस मनाती है।

इस आयोजन के प्रदेश में सफल संचालन हेतु सच्चिदानंद उपासने के संयोजकत्व में संजय पांडे व अखिलेश सोनी सह संयोजक बनाये गये व सभी जिलों में तीन सदस्यीय समितियां गठित की गयीं। उपासने ने बताया कि सभी जिला केंद्रों पर 14अगस्त को कार्यकर्ताओं ने हाथों में नारों की तख्तियाँ लेकर मौन जुलुस निकाला। विभाजन की त्रासदी की प्रदर्शनियां लगाई गईं। फिल्म प्रदर्शन कर सभा में पीड़ित परिवारों का सम्मान कर जनमानस को बताया गया कि देश विभाजन कितनी लाशों व खून की नदियां बहाकर किया गया। उपासने ने बताया की प्रदेश में अभियान की सफलता हेतु प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय व महामंत्री विजय शर्मा का निरंतर मार्गदर्शन मिला।

 

यह भी पढ़ें : अरुण साव का कांग्रेस पर वार! आज ‘जनता’ कह रही है वक्त है पछताव का!