पटवारी ‘हड़ताल’ खत्म कर काम पर लौटे! पढ़ें, क्या बनी ‘मंत्री टंकराम वर्मा’ के बीच सहमति

By : hashtagu, Last Updated : July 18, 2024 | 4:15 pm

राजस्व मंत्री की पहल पर पटवारियों की हड़ताल समाप्त

राजस्व संबंधित मामलों पर अब नहीं होगी कोई समस्या

रायपुर, 18 जुलाई 2024/ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा (Revenue Minister Tankram Verma) के निवास कार्यालय में राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष और पदाधिकारियों की हुई बैठक के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल (Patwari strike ends) को आज समाप्त करने का ऐलान किया। संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई सौहाद्रपूर्ण चर्चा में राजस्व मंत्री और सचिव अविनाश चंपावत ने समस्त मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने के लिए आश्वस्त किया है।

  • पटवारियों के हड़ताल समाप्त होने से अब फिर से आय, जाति, निवास सहित विभिन्न राजस्व संबंधी काम-काज होना शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर अपनी 32 सूत्रीय मांग को लेकर विगत 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल चले गए थे।

राजस्व पटवारी संघ सरकारी ऑफिस में ऑनलाइन कामों के लिए कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर इसके अलावा, आवश्यक संसाधन, नेट भत्ता ऑनलाइन नक्शा, बटांकन में संशोधन सीधे पटवारी की आईडी से होनी चाहिए। जिला स्तर पर सहायक प्रोगामरों की पदस्थापना, साथ ही, भूमि खरीद-बिक्री बेच में रजिस्ट्री के साथ ही भुईयां पोर्टल पर भी इसे अपडेट करने का प्रावधान है। इसके अलावा किसान के कर्ज लेने बैंक द्वारा काट लेने के बाद भी भुईयां पोर्टल से बंधक नहीं हटाने, उसे स्वतः हटाने का प्रावधान की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : राजस्व मंत्री वर्मा को भारत स्कॉउट एवं गाइड के मुख्य आयुक्त ने सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ को अयोध्या तक मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, नए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव! CM विष्णुदेव साय का प्रयास लाया रंग…VIDEO

यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ की कोल माइंस पर ‘राजस्थान’ में मचा सियासी बवाल ! CM विष्णुदेव ने खारिज किया…भजनलाल का दावा…इधर ‘अशोक गलहोत’ ने साधा निशाना

यह भी पढ़ें :स्वास्थ्य विभाग की जांच पूरी : पहाड़ी ‘कोरवा और किशोरी’ की मौत का कारण बुखार-पीलिया