‘कांग्रेस महाधिवेशन’ में आ रही फ्लाइट रोक कर ‘पवन खेड़ा’ गिरफ्तार, राष्ट्रीय नेता एयरपोर्ट पर जमे, देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : February 23, 2023 | 12:53 pm

छत्तीसगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली से इंडिगो फ्लाइट (indigo flight) से सभी प्रमुख राष्ट्रीय नेता रायपुर आने वाले थे। इसी दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बैग की चेकिंग के नाम पर उन्हें रोक दिया गया। जहां, उन्हें असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

बता दें, इसी फ्लाइट से केसी वेणुगोपाल सहित अन्य बड़े राष्ट्रीय नेता भी आने वाले थे। वहां मौजूद नेताओं ने आरोप लगाया, जब भी कांंग्रेस अधिवेशन आदि की तैयारी करती है, तो उन्हें साजिश के तहत रोक दिया जाता है। द्वेषपूर्ण कार्रवाई कराई जा रही है। जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि किस आधार पर खेड़ा को नीचे उतारा गया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं।

आक्रोशित नेताओं ने दिल्ली एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे हैं। इधर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। सभी राष्ट्रीय कांग्रेस नेताओं को रोकने जाने की साजिश का आरोप लगाया जा रहा है। बहरहाल, इस कार्रवाई के चलते सियासी तूफान आ गया है। बता, कांग्रेस का यहां 85वां अधिवेशन होने जा रहा है। जिसमें देश के सभी राज्यों से 15 हजार पदाधिकारियों के आने की संभावना है।

पवन खेड़ा ने कहा, मुझे जानबूझकर रोका गया

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बताया गया, मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे। मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।

कांग्रेस का आरोप है कि पवन खेड़ा को बिना गिरफ्तारी वारंट के रोका गया। नेता को गिरफ्तार करने के लिए असम पुलिस की एक टीम कथित तौर पर हवाई अड्डे पर पहुंची। कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “यह एक घबराई हुई सरकार और उसकी मनमानी के अलावा कुछ नहीं है।