जनता ने भाजपा के पक्ष में किया मतदान,भाजपा विकास के लिए संकल्पित:किरण सिंहदेव

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने कहा है कि नगरीय निकाय के चुनावों में मतदान का प्रतिशत भाजपा के लिए काफी उत्साहजनक है

  • Written By:
  • Updated On - February 11, 2025 / 07:38 PM IST

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव (State President Kiran Singh Dev)ने कहा है कि नगरीय निकाय के चुनावों में मतदान का प्रतिशत भाजपा के लिए काफी उत्साहजनक(Voting percentage is very encouraging for BJP) है और भाजपा का यह विश्वास फलीभूत होने जा रहा है कि प्रदेश के सभी 10 नगर मिगमों समेत सभी नगरपालिकाओं व नगर पंचायतों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है।  देव ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त हो चुकी शहरी और नगरीय क्षेत्रों की जनता का आक्रोश मंगलवार को नगरीय निकायों के मतदान में व्यक्त हुआ है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  देव ने मंगलवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना मतदान करने के बाद कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र के इस महापर्व पर सुबह से ही जिस भारी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुँचे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि जनता छत्तीसगढ़ को कांग्रेस मुक्त करके विकास की गंगा बहाने के लिए संकल्पित है।  देव ने निकाय चुनाव के मतदान में स्वस्फूर्त हिस्सा लेने के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त कर कहा कि स्वस्फूर्त मतदान का प्रतिशत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि प्रदेश के हरेक शहर और नगर में परिवर्तन की प्रचण्ड लहर बह रही है और कांग्रेस के कुशासन और कुनीतियों से त्रस्त मतदाता कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के निश्चय के साथ मतदान केंद्रों तक बड़ी संख्या में पहुँचे। देव ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भाजपा के पक्ष में जनता-जनार्दन ने स्वस्फूर्त भारी मतदान किया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि जनता-जनार्दन ने पूरे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। मतदाताओं ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि छत्तीसगढ़ मूलभूत नागरिक सुविधाओं और विकास के साथ कदमताल करने का ख्वाहिशमंद है। प्रधानमंत्री आवास योजना हो या स्थानीय स्तर पर रोजगार की बात हो या फिर अधोसंरचना के निर्माण का विषय हो, जिन योजनाओं को भारतीय जनता पार्टी ने क्रियान्वित किया था, उन सारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने जिस प्रकार अपने इस पाँच साल के कार्यकाल में धोखाधड़ी और छलावा किया, उसे लेकर लोगों में बहुत नाराजगी है।  देव ने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग के साथ धोखाधड़ी करके पूरे छत्तीसगढ़ को निराशा के गर्त में धकेलने वाली कांग्रेस की गिनती पूरी हो चुकी है औ’र आगामी 15 फरवरी को मतगणना में उसकी पुष्टि हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:   निकाय चुनाव : 60 से ऊपर वोटिंग की संभावना… बीजेपी और कांग्रेस ने खेला है महिला प्रत्याशियों पर दांव… किसके सिर सजेगा ताज….अब फैसला 15 को