Photo Story : ‘अमित जोगी और शाह’ की मुलाकात! इसके सियासी मायने
By : hashtagu, Last Updated : January 9, 2024 | 4:16 pm

छत्तीसगढ़। जोगी कांग्रेस के नेता अमित जोगी (Amit Jogi) अपने दिल्ली दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मिले। उन्होंने खुद मुलाकात की तस्वीर भी एक्स पर पोस्ट कर सूचना दी है। ऐसे में अब इनके इस मुलाकात को सियासी हलके चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। लोग कायस लगा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए कहीं कोई बड़ा समझौता हो सकता है।
- ये दीगर बात है कि जोगी कांग्रेस के विधानसभा में इस बार सफलता नहीं मिल पाई हो, लेकिन उनके उम्मीदवारों को वोट मिले हैं। ऐसे में संभावना है कि लोकसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस का बीजेपी से गठबंधन भी हो सकता है। बहरहाल, ये भी सिर्फ एक चर्चा है। वैसे तो एक बात तय है कि अगर जोगी कांग्रेस का बीजेपी के गठबंधन होता है तो जाहिर तो लोकसभा के चुनाव में इसका लाभ मिलेगा।
ये भी चर्चा है कि अमित जोगी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच क्या बातें हुईं हैं। इसके लोग अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं।
कल नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी से शिष्टाचार भेंट हुई। pic.twitter.com/nFpNTxExaS
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) January 9, 2024
यह भी पढ़ें : Untold Story : छत्तीसगढ़ में ‘सचिन पायलट’ की अग्निपरीक्षा! दौरे के सियासी मायने
यह भी पढ़ें : अधिकारियों पर हमले के बाद ईडी निदेशक पहुंचे कोलकाता