‘नक्सली’ घटना की तस्वीरें और ‘शहीदों’ के नाम आए सामने!, ‘गृहमंत्री’ का बयान जारी, देखें 3-VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : April 26, 2023 | 4:54 pm
कहा, पिछले साल चार सालों में सरकार ने 60 फीसद नक्सली मूवमेंट को कम कर दिया है। नक्सली कभी-कभार अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए ऐसी कायराना हरकत करते हैं। अभी प्राथमिक जानकारी के मुताबिक सर्चिंग के दौरान नक्सलियों की आईडी ब्लॉस्ट में 11 जवान शहीद हो गए।
शहीद जवानों की सूची
इस घटना के बाद के शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था, जो अभियान के पश्चात् वापसी के दौरान माओवादियों द्वारा अरनपुर मार्ग पर आईडी विस्फोट किया गया। इस अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। जवानों से भरी गाड़ी को नक्सलियों ने ब्लास्ट में उड़ा दिया है।
घटना स्थल की सिलसिलेवार VIDEO देखें
पहला VIDEO
दूसरा VIDEO
तीसरा VIDEO
चौथा VIDEO
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)