रायपुर। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) आज शाम रायपुर पहुंचे। उन्होंने यहां कहा- मैं सरप्राइज इंस्पेक्शन के लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) आया हूं। कई कम्प्लेन आईं हैं। कम्प्लेन को लेकर जांच भी कराई गई। 65 हजार मैट्रिक टन अनाज की गड़बड़ी सामने आई थी। उसी आधार पर स्टेट गवर्मेंट को एडवाइजरी भी जारी की गई।
केंद्रीय मंत्री ने कहा- केंद्र की ओर से जुलाई में उच्च स्तरीय जांच टीम भी भेजी गई। जांच टीम ने कहा कि स्टेट गवर्मेंट गरीबों को केंद्र से भेजे गए मुफ्त अनाज देने के मामले में अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाया है। राज्य सरकार हमारे लिए धान खरीदती है। उसका शत-प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार देती है। राज्य सरकार का कोई मंत्री ये दावा करता है कि वो धान खरीदते हैं तो उन पर अधिकारियों को मुकदमा करना चाहिए।
पीयूष गोयल ने अधिकारियों के निर्देश देते हुए कहा- उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए। यहां के राइस मिल्स का निरीक्षण और जांच करें। मिलिंग में गड़बड़ी की आशंका पर जांच करें और कार्रवाई भी।
मुख्यमंत्री कहते हैं सेंट्रल पूल में चावल का कोटा 86 लाख से घटाकर 61 लाख टन कर दिया। मुख्यमंत्री यहां की जनता को झूठ और फरेब बता रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता को भ्रमित कर रहे है। आसपास के इलाके से धान लेकर पैसे खाने की राज्य सरकार कोई स्कैम चला रही है ऐसा लग रहा है। चुनाव के समय कोई बड़ा स्कैम करने जा रही है, पैडी मामले में जरूर घोटाला करने जा रही है राज्य सरकार।
केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल की पीसी और आरोप पर सीएम बघेल का पलटवार सामने आया। रायपुर में सीएम ने कहा- पिछले समय भी केंद्र सरकार के अधिकारियों की टीम जांच कर चली गई. केवल आरोप लगाने आए है, उनकी बातों में दम नहीं है. सभी चीज हमने आधार कार्ड से लिंक की हुई है. राज्य सरकार ने राशन दुकानों का संज्ञान लिया, उसपर कार्रवाई की. चुनाव के लिए अब यह आरोप लगा रहे है. उनकी स्थिति केवल यही है।
राज्य सरकार ने खुद जांच करवाया है, राशन दुकानों के स्तर पर जहां गड़बड़ी पायी गयी वहां पर एफआईआर भी दर्ज करवाया गया। देश का सबसे ईमानदार और पारदर्शी राशन वितरण प्रणाली छत्तीसगढ़ है। गड़बड़ी चावल वितरण में नहीं भाजपा की नीयत में है ज़ब राज्य में रमन सरकार थी तब 36000 करोड़ का नान घोटाला रमन सिंह उनके परिवार ने किया था इसलिए भाजपा को हर जगह घोटाला ही नजर आता है।
यह भी पढ़ें : परिवर्तन यात्रा : JP नड्डा की दहाड़! मुख्यमंत्री बघेल के दांत, ‘खाने के और दिखाने’ की और…