PM मोदी ने फिर बढ़ाया, बस्तर की बेटी ‘नीलावती मौर्य’ की सौंपी ‘संकल्प पत्र’ की कॉपी

बस्तर की बेटी नीलावती मौर्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र की एक प्रति दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सौंपी।

  • Written By:
  • Updated On - April 14, 2024 / 06:57 PM IST

  • बस्तर की बेटी नीलावती मौर्य की सौंपी संकल्प पत्र की कॉपी

जगदलपुर/रायपुर बस्तर की बेटी नीलावती मौर्य (Bastar’s daughter Nilavati Maurya) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र (Prime Minister Narendra Modi pledge letter) की एक प्रति दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सौंपी।

  • नीलावती मौर्य में इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए मोदी सरकार सदैव समर्पित होकर काम करते रही है। शौचालयों का निर्माण, नलजल, स्वच्छ ईंधन, महिला आरक्षण बिल, मिशन इंद्रधनुष, जनधन खाते में कोरोना काल में DBT, मुफ्त राशन साथ ही आवास का नाम भी महिलाओं के नाम पर हो रहा है इसके साथ ही भाजपा ने अपने संकल्पपत्र और विजन डॉक्यूमेंट जारी करते समय मुझ जैसी सामान्य महिला को आमंत्रित किया इसके लिए मैं मोदी जी को धन्यवाद देती हूं।

नीलावती ने कहा मोदी के संकल्प पत्र में महिलाओं को अग्रणी भूमिका में रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी जो गारंटी देते है उसे पूरा भी करते है। इसे हमने हमारे राज्य में बखूबी देखा है।

यह भी पढ़ें : BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी ‘अमित चिमनानी’ ने अमित शाह को भेंट की ‘मोदी मैजिक’ किताब