PM मोदी ‘छत्तीसगढ़’ के 176 स्थानों के ‘नव मतदाताओं’ से लाइव! दे गए राष्ट्रहित की सीख
By : hashtagu, Last Updated : January 25, 2024 | 10:55 pm
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा गुरुवार को नमो नव मतदाता सम्मेलन (Namo New Voter Conference) आयोजित किया गया। इस अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पूरे देशभर के 5,800 एवं छत्तीसगढ़ के 176 स्थानों के नव मतदाताओं से लाइव कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 50 लाख नव युवा मतदाताओं से जुड़े। भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा रखी, जिसमें नव युवा मतदाताओं का स्वागत किया गया।
- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नमो नव मतदाता सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का कार्यक्रम में स्वागत किया। इस 10 साल कार्यकाल में आए क्रांतिकारी बदलाव के बारे में श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि के कारण भारत विकसित भारत की राह पर है जो 2047 तक हो जाएगा। भारत में गरीब हो, युवा हो, किसान हो और या नारी शक्ति, मोदी की गारंटी में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के कारण आज 500 वर्ष बाद रामलला अपने घर में विराजमान हो सके हैं। जनता के आशीर्वाद के कारण ही यह सब हो रहा है। जनता का प्यार और उमीद मोदी पर है। श्री नड्डा ने कहा सपने नहीं, हकीकत बुनते है, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह नव मतदाताओं को नमन करने का कार्यक्रम है| सभी नव मतदाताओं को भारत का भाग्य निर्माण करने के लिए नमन करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं को अपना और भारत का भविष्य तय करना है। आने वाले 25 वर्षों में आप कई बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, ऐसे में जिला, प्रदेश और देश के स्तर पर होने वाले चुनाव में नव मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका वोट तय करेगा कि भारत की दिशा क्या रहेगी? जिस तरह 1947 से पच्चीस साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र करवाने का सारा दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक नौजवानों के कंधों पर भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी है। हमारे बीच जब भी स्वतंत्रता सेनानियों का नाम आता है तो उनमें से अनेक लोग ऐसे होते हैं जिनकी उम्र 18-25 के बीच ही थी। उनके नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाते हैं।
आपके पास भी एक ऐसा ही मौका है। विकसित भारत के अमृत काल की गाथा में आपका नाम स्वर्ण अक्षरों में कैसे लिखा जाए, यह युवाओं को तय करना है। हमारे देश के युवा का एक वोट और देश की दिशा एक दूसरे से जुड़े हैं, आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे अर्थव्यवस्था बनाएगा, आपका एक वोट भारत तेज रिफार्म को उसकी गति को आगे बढ़ाएंगे, आपका एक वोट भारत में एक स्थिर व बहुमत वाली सरकार लाएगा, आपका एक वोट डिजिटल क्रांति और ऊर्जा बढ़ायेगा, आपका एक वोट भारतीय को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुँचाएगा, इसलिए आपके वोट में बहुत बड़ी ताकत है।
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि इसमें प्रदेशभर के 3 लाख से ज्यादा नवयुवकों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का सम्बोधन सुना। प्रधानमंत्री ने युवाओं को उनके वोट की ताकत की अहमियत बताई। उनके वोट से धारा 370 हटी है, उनके वोट कारण हो दुनिया में उच्च स्थान पर है, युवाओं के वोट के कारण ही वन्दे भारत जैसी सुविधा है, युवाओ के वोट के कारण ही हमारे देश के वैज्ञानिकों द्वारा चांद पर भारतीय झंडा लहर रहा है। श्री भगत ने बताया कि हमने जो लक्ष्य नमो नव मतदाता सम्मेलन के लिए लिया था, उसको हमने प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिहाज से युवाओं जो अपेक्षा व्यक्त की है, उसको हम पूर्ण करेंगे।
यह भी पढ़ें : Political Story : BJP चलेगी गांवों की ओर! विकसित भारत संकल्प यात्रा