PM मोदी ‘दंतेवाड़ा-दल्लीराजहरा’ में FM ‘ट्रांसमीटर’ का करेंगे शुभारंभ

28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दंतेवाड़ा के बैलाडीला और दल्लीराजहरा में एफएम ट्रासंमीटर (fm transmitter) का शुभारंभ करेंगे।

  • Written By:
  • Publish Date - April 26, 2023 / 05:45 PM IST

छत्तसीगढ़। 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दंतेवाड़ा के बैलाडीला और दल्लीराजहरा में एफएम ट्रासंमीटर (fm transmitter) का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला और बालोद जिले के दल्लीराजहरा में स्थापित 100 वॉट क्षमता वाले एफ.एम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे ।

गौरतलब है कि देशभर में 100 वॉट क्षमता वाले 91 नए एफ.एम ट्रांसमीटर स्थापित गए हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ के 02 एफ.एम. ट्रांसमीटर भी शामिल हैं। आकाशवाणी द्वारा इस अवसर पर बैलाडीला और दल्लीराजहरा में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही गणमान्य नागरिक भी शामिल हो रहे हैं। देशभर में 91 नए एफ.एम. ट्रासंमीटर के प्रारंभ होने से एफ.एम. कवरेज के क्षेत्र में क्रांतिकारी शुरूआत होगी। इन ट्रांसमीटरों के शुरू होने से संबंधित इलाकों में रहने वाले आम लोग एफ.एम. पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को आनंद उठा पाएंगे।