रायपुर। विधानसभा और लोकसभा चुनावी दंगल के शुरू होने से पहले बीजेपी अपने सांसदों को रिचार्ज करने में जुटी है। वहीं उनके काम काज की फीडबैक भी पार्टी ले रही है। इधर, पीएम माेदी देशभर के सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी (PM Modi) छत्तीसगढ़ के सांसदों (Chhattisgarh MPs) के साथ शाम को 7 बजे बैठक करेंगे।
बताया जा रहा है कि चुनावी रणनीति के अलावा इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। वहीं सांसदों की अभी तक उनके क्षेत्रों में किस तरह की सक्रियता रही है। साथ ही उन्होंने अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में किन किन मुद्दों को चयन किया है। ताकि उससे वर्तमान प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरा जा सके। केंद्र की योजनाओं को लेकर प्रदेश सरकार के रवैये पर भी फोेकस रहेगा।
गौरतलब है कि बीजेपी संगठन ने पहले ही कहा है कि राष्ट्रीय के अलावा स्थानीय स्तर पर भी मुद्दों को उठाया जाएगा। ऐसे में सभी को पूर्व में ही पदाधिकारियों और सांसदों को निर्देश दिया गया था, वे अपने लोकल स्तर में मुद्दों की सूची बनाए। कहा, जा रहा है कि हो सकता है कि उस पर भी पीएम मोदी विस्तार से चर्चा करें।
छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में राज्य के राष्ट्रीय प्रभारी भी शामिल होंगे। पीएम मोदी प्रदेश में होने वाले विधानसभा और लोकसभा की रणनीति पर भाजपा नेताओं के साथ रायशुमारी करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी 31 जुलाई से भाजपा सांसदों से मिल रहे हैं। यह बैठक 10 अगस्त तक चलेगा। इसके लिए भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक के लिए एनडीए सांसदों के 10 समूह बनाए हैं।
वैसे भी इस बार लोकसभा ही नहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव भी बीजेपी मोदी के कामकाज और उनके चेहरे पर ही डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता के बीच जाएगी। ऐसे में छत्तीसगढ़ में पूर्व में मोदी और अमित शाह के दौरे हो चुके हैं। वहीं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारी और बड़े नेताओं का पूरा फोकस विधानसभा चुनाव पर है। क्योंकि इसके बाद ही लोकसभा का चुनाव होगा। बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव को किसी भी हाल में जीतने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई देती है।
यह भी पढ़ें : राहुल ने कहा-BJP के मित्रों, डरो मत! संसद में मचा हंगामा…मणिपुर हिंसा पर भी साधे निशाना…VIDEO