रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने बार-बार लॉन्च किए जाने के बाद भी लगातार तीसरी बार राहुल गांधी और कांग्रेस की विफलता पर एक कार्टून (A cartoon on the failure of Congress) जारी करके कांग्रेस के राजनीतिक भविष्य पर तीखा व्यंग्य किया है। विदित रहे, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में हुई चर्चा के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष समेत इंडी गठबंधन के सांसदों के आचरण को लेकर कटाक्ष किया था और कांग्रेस के परजीवी होने की बात कहकर विफलता का जश्न मनाने वाले कांग्रेस सांसदों व नेताओं को आड़े हाथों लिया था। मोदी ने इशारों-इशारों में ‘बालक बुद्धि’ कहकर नेता प्रतिपक्ष का नाम लिए बिना तंज भी कसा।
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव (Sanjay Srivastava) ने इस कार्टून को लेकर कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल यह कार्टून कांग्रेस की मौजूदा दयनीय स्थिति और अंधकारमय राजनीतिक भविष्य का आईना है। कांग्रेस को अब एक परिवार की चाटुकारिता से उबरकर अपने राजनीतिक सच का सामना करने की आदत डालने की जरूरत है। 543 में से महज 99 सीटों पर जीतकर कांग्रेस के नेता लगातार तीसरी बार शर्मनाक पराजय के बाद भी फूलकर इतने कुप्पा क्यों हुए जा रहे हैं, यह समझ से परे है।
श्रीवास्तव ने कहा कि कुल जमा 99 सीट हासिल करने वाले राहुल गांधी कम-से-कम यह तो मानें कि 240 का आँकड़ा 99 से लगभग ढाई गुना ज्यादा बड़ा होता है। विधानसभा चुनाव में अपने नेतृत्व में तीन राज्यों में कांग्रेस का बेड़ा गर्क कर दिया और अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को रसातल में पहुँचाने के बाद बजाय अपनी जिम्मेदारी स्वीकारने के हिन्दुओं को हिंसक बता रहे हैं, देश की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर संसद में झूठ बोल रहे हैं।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने कहा कि विपक्ष के पास न कोई तथ्य होता है, न उनके कथन में कोई सत्प होता है और इसलिए जब सत्य सामने आता है, तब चीखना चिल्लाना मचाकर घर्मडिया गठबंधन सत्य की आवाज दबाने की नाकाम कोशिशें करता है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को नारेबाजी करने और आसंदी तक जाने के लिए उकसाने पर नेता प्रतिपक्ष को जोरदार फटकार भी लगाई।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह शर्मनाक राजनीतिक आचरण अभी कांग्रेस की और दुर्गति ही करेगा, इसमें कोई संदेह नहीं रह गया है। श्रीवास्तव ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने 2014, 2019 और 2024 में 3 लोकसभा चुनाव लड़े हैं और तीनों चुनाव की सीटों को मिलाकर भी कांग्रेस ने कुल 195 सीटें मात्र जीती है जबकि भाजपा ने केवल 2024 के लोकसभा चुनाव में 240 सीटें जीती है और इसकी तुलना में कांग्रेस की सीटें काफी कम है। घमंडिया गठबंधन के कांग्रेस समेत सारे दल मिलकर भी 2024 के लोकसभा चुनाव में अकेली भाजपा की 240 सदस्य संख्या से पीछे ही है।
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : मानसून की ‘डोली’ में बैठी मेघा ‘रानी’ की झमाझम!..थोड़ा तो कहीं घना
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : श्रमवीरों के बच्चे अब बनेंगे डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक और अधिकारी’
यह भी पढ़ें :‘अजब-गजब’ मामलों की ‘पोटली’ विष्णुदेव के जनदर्शन में खुली! पढ़ें, कैसे ‘सुलझीं दुश्वारियां’ और पूरी हुईं हसरतें