भूपेश की ‘चिट्ठी’ पर सियासी द्वंद! भाजपा ने सुनाई ‘खरीखोटी’ और उड़ा डाली खिल्ली

By : hashtagu, Last Updated : July 4, 2024 | 7:49 pm

  • भूपेश बघेल द्वारा लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखने पर बोले भरत वर्मा
  • भूपेश बघेल का पद चला गया लेकिन चिट्ठी लिखने की आदत नहीं गई: भरत वर्मा
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिट्ठी लिखकर भूपेश बघेल पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है, हार का जिम्मेदार ठहराया है उसका जवाब कब देंगे भूपेश: भरत वर्मा
  • रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भरतलाल वर्मा (BJP State General Secretary Bharatlal Verma) ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को झूठी चिठ्ठियाँ लिखने की आदत (Habit of writing false letters) पड़ी हुई है। वर्मा ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तब भी बार-बार चिट्ठी लिखकर झूठी और फालतू बातें करते थे और अब जब वे मुख्यमंत्री नहीं हैं, तब मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए चिठ्ठी लिख रहे हैं।

    भाजपा प्रदेश महामंत्री वर्मा ने कहा कि बघेल ने लोकसभा स्पीकर को अभी चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने भाजपा सांसद संतोष पांडेय के महादेव एप को लेकर लोकसभा में कही गई बातों को विलोपित करने की मांग की है। चिठ्ठी लिखने से पहले बघेल द्वारा भाजपा सांसद के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की दी गई धमकी को हास्यास्पद और कोरी गीदड़भभकी बताते हुए वर्मा ने कहा कि बघेल को इतना सामान्य ज्ञान तो होगा कि संसद के भीतर कहे गये किसी भाषण के लिये बाहर कार्रवाई नहीं हो सकती। भाजपा सांसद श्री पांडेय ने संसद में किसी का नाम तो नहीं लिया है, और पूर्व मुख्यमंत्री तो कांग्रेस के भी और भी रहे हैं, तो बघेल क्यों बिफर रहे हैं? न केवल महादेव एप, बल्कि शराब समेत अन्य तमाम घोटाले में किंगपिन किसे कहा गया है, पॉलिटिकल मास्टर कौन है, यह किसी से छिपा नहीं है। श्री वर्मा ने कहा कि घोटालेबाज जो हैं, उनके बारे में विषय उठाने बहुत जरूरी हैं, छत्तीसगढ़ की जनता के हित में है। और बघेल अब जो यह नया प्रपंच रच रहे हैं, उस पाखंड की कोई उम्र नहीं रहेगी।

    • भाजपा प्रदेश महामंत्री वर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल पहले यह बताएं कि वह इतनी चिठ्ठियाँ लिखते हैं, तो कभी किसी चिठ्ठी का जवाब क्यों नहीं देते? उनके कार्यकर्ता उनको चिठ्ठियाँ लिख रहे हैं, उनके लोगों के ऊपर संगठन में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और कई कार्यकर्ता उनके ऊपर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कई चिठ्ठियाँ और लिखी जा रही हैं जिनमें भूपेश बघेल को हार का जिम्मेदार बताया जा रहा है। वर्मा ने सवाल किया कि बघेल इसका जवाब क्यों नहीं देते? भूपेश बघेल केवल एक तरफा काम क्यों करते हैं?।

    इसलिए मचा सियासी द्वंद

    संसद में भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने महादेव एप सट्टा को लेकर कांग्रेस और पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा था। जिसके चलते भूपेश बघेल ने संतोष पांडेय के बयान पर विरोध जताते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने संतोष पांडेय के बयान पर घोर आपत्ति जताई है। इसके बाद मचे जुबानी जंग की कड़ी में आज भाजपा ने भी भूपेश के चिट्ठी पर पलटवार किया है।

    यह भी पढ़ें : मारी सियासी ‘कार्टून’ ने इंट्री! संजय बोले, यह ‘कांग्रेस’ की दयनीय और अंधकारमय ‘राजनीतिक’ भविष्य का आईना

    यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : मानसून की ‘डोली’ में बैठी मेघा ‘रानी’ की झमाझम!..थोड़ा तो कहीं घना

    यह भी पढ़ें :‘अजब-गजब’ मामलों की ‘पोटली’ विष्णुदेव के जनदर्शन में खुली! पढ़ें, कैसे ‘सुलझीं दुश्वारियां’ और पूरी हुईं हसरतें