छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Raman Singh) में आज ट्विटर पर सियासी तकरार हो गई। दोनों ने एक दूसरे को खरीखरी सुना डाले। भूपेश बघेल ने बीजेपी की नीतियों और रमन सिंह पर वार किया। साथ ही उनके ट्विटर पर भूपेश के बयान का एक विडियो पोस्ट हुआ। जिस पर भूपेश ने लिखा, Twitter पर देखने से कुछ नहीं दिखेगा, “भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह” जमीन पर जाकर देखें, तो दिखेगा।
फिर क्या था, डॉक्टर रमन सिंह ने भी पलटवार करते हुए लिखा, भूपेश मंत्र – सरकार ऐसी चलाओ कि छ:ग बोले “घोर कलयुग आ गया है। हम सभी जब जमीनी हकीक़त देखने निकले तो सिर्फ माफियाराज और उनके आका के विज्ञापन दिखाई दिये। जनता से बात की तो पता चला कि गौठान में न चारा है, न पानी है बस भ्रष्टाचार की कहानी है। और निर्लज्जता देखिये कि पहले @bhupeshbaghelने गीता और गंगाजल के नाम पर झूठ परोसा और आज रावण भक्त “पितामह” के मार्ग पर चलते हुए श्रीराम के नाम पर झूठ की दुकान खोल रहे हैं।
भूपेश मंत्र – सरकार ऐसी चलाओ कि छ:ग बोले "घोर कलयुग आ गया है"
हम सभी जब जमीनी हकीक़त देखने निकले तो सिर्फ माफियाराज और उनके आका के विज्ञापन दिखाई दिये।
जनता से बात की तो पता चला कि गौठान में न चारा है, न पानी है बस भ्रष्टाचार की कहानी है।
और निर्लज्जता देखिये कि पहले… https://t.co/rG9ZFCI6iK
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 9, 2023
यह भी पढ़ें : चुनावी दांव पर BJP के PSC घोटाले का मुद्दा! सियासी तानाबान