रायपुर। कहते हैं कि राजनीति भी एक क्रिकेट गेम की तरह ही है, कौन कब बोल्ड हो जाए या कौन उड़ाए छक्के-चौके। कुछ यही सीन इस समय छत्तीसगढ़ की सियासत में रायपुर दक्षिण विस उपचुनाव (Raipur South Vis by-election) के चुनावी मैदान के पीच पर देखने को मिल रही है। भाजपा हो या कांग्रेस सभी अपने-अपने तरीके से गेंद और बैटिंग के जरिए एक-दूसरे पर भारी पड़ने की कोशिश में जुटे हैं।
हां, इतना तय है कि किसका बयान कितना तर्कसंगत के साथ जनता के बीच असर डाल रहा है, वह तो आना वाला वक्त ही बताएगा। क्योंकि पब्लिक है, सब जानती और समझती है, बस अपने सियासी डिबेट में कौन जनता के सामने अपने पक्ष को रखता है, क्योंकि चाहे कोई पार्टी हो इनके भाग्य विधाता और भगवान तो जनता जनार्दन ही है।
पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने चुनाव में प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस प्रत्याशी, दोनों को बाहरी बताते हुए भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को स्थानीय बताया है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मीडिया से चर्चा में रायपुर दक्षिण में प्रचार में जुटे कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे के खिलाफ कुछ भी कहने से इंकार करते हुए उन्होंने बीजेपी की टीम का हिस्सा बताते हुए नेट बॉलर करार दिया है।
इसके अलावा दक्षिण में बीजेपी द्वारा ताश के डिब्बे बांटने के पीसीसी चीफ दीपक बैज के आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि भाजपा ऐसा काम नहीं करती है. दीपक बैज ने किसी दुकान या सटोरी से ताश की डिब्बी ली होगी, कांग्रेस ऐसे ही लोगों की पार्टी है।
वहीं दीपक बैज के भिलाई में बदमाश के एनकाउंटर को लेकर दिए गए बयानों पर आपत्ति जताते हुए भाजपा विधायक ने छत्तीसगढ़ के हर अपराध से कांग्रेस का संबंध बताया. अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस को अपराध, एनकाउंटर और नक्सल के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। दीपक बैज कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं, भूपेश बघेल के प्रवक्ता लगते हैं। सुशीलानंद की जगह दीपक बैज को ले लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : बदली तस्वीर : घोर नक्सली इलाकों में अब ड्रोन से पहुंच रहीं दवाएं
यह भी पढ़ें : सियासी दंगल में भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग, शिव रतन शर्मा का आसमानी Sixer…
यह भी पढ़ें : चुनावी रण : ताशपत्ती बांटने के ‘बैज’ के आरोप पर BJP का तीखा पलटवार, ये है पूरा सियासी मामला
यह भी पढ़ें : प्रचार में ‘कांग्रेसी महापौर’ की गैर मौजूदगी को लेकर ‘भाजपा’ ने छोड़े सियासी तीर