कांग्रेस अध्यक्ष बैज को सियासी ‘तीखी मिर्ची’ वाली अमित चिमनानी की बधाई! सुनिए क्या बोले…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : July 12, 2024 | 11:13 pm

रायपुर। आज प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज (State Congress President Deepak Baij) अपने कार्यकाल के एक साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में जहां कांग्रेस पार्टी में बधाई का दौर चला। वहीं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी (BJP State media in-charge Amit Chimnani) ने भी बड़े ही अनूठे अंदाज में तीखी मिर्ची वाली अंदाज में बधाई दे डाली। उनके इस अंदाज की धूम सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर मची हुई है। आइए उन्होंने क्या कहा।
- अमित चिमनानी ने कहा दीपक बैज जी के अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष में इनके नेतृत्व में कांग्रेस 75 सीटों का सपना देखते हुए 35 पर सिमटकर सत्ता से बाहर हुई,अध्यक्ष जी खुद भी हार गए,लोकसभा में भी 11 में 10 सीट पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ,रिकॉर्ड लोगो ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी, फिर भी कांग्रेस नेतागण बधाई दे रहें है हमारी शुभकामनाएं है हर कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यकाल ऐसा हो।
Video Player
00:00
00:00
यह भी पढ़ें : पंचायत-नगरीय निकायों में भी BJP ‘बजाएगी’ जीत का डंका! किरण देव की कार्ययोजना….पढ़ें, इनके ताबड़तोड़ ‘जवाबों’ की फेहरिश्त
यह भी पढ़ें : Inside Story : अब ‘नगरीय निकाय’ क्रेडा से ही करा ‘सकेंगे’ सौर ऊर्जा के काम! इसकी बड़ी वजह आई सामने