‘ED’ की ‘Raid’ से चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस की ‘मोदी को खरीखरी’, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : February 20, 2023 | 10:16 am
इस कार्रवाई से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने अपने बयान जारी किया है। उन्होंने ED की कार्रवाई को बीजेपी की साजिश बताया। कहा, जब-जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरते हैं, तब-तब वे ED का भय दिखाने लगते हैं। बीजेपी कांग्रेस से डरी हुई है। यही वजह है कि वह ईडी का इस्तेमाल करते हैं।
बता दें, आज तड़के ही कांग्रेस के करीब आधा दर्जन कांग्रेसी नेताओं के घर काेयला लेवी घोटाले की कड़ी को आधार बनाकर ईडी ने छापेमारी की है। क्योंकि जेल में कारोबारी और अफसर बंद हैं। जिनके यहां से करोड़ों की नकदी और बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले थे। बीते दिनों ईडी की चार्जशीट में कई नेताओं और अधिकारियों से जेल में बंद आरोपी से बातचीत और चैटिंग के सबूत कोर्ट में पेश किए गए थे। बहरहाल, अभी जांच जारी है।
भूपेश ने कहा था, यहां चुनाव तक कई बार ईडी आएगी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, ईडी को राजनीतिक हथियार के रूप में केंद्र सरकार इस्तेमाल कर रही है। चुनाव तक कई बार यहां ईडी की कार्रवाई की जाएगी। जबकि रमन सिंह कोयला घोटाले में शामिल लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाते रहे हैं। बहरहाल, एक बार फिर ईडी की इस कार्रवाई के चलते सियासत गरम होगी।