कांग्रेस नेताओं के घर ‘ED’ की छापेमारी

By : madhukar dubey, Last Updated : February 20, 2023 | 9:42 am

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर ईडी (Enforcement Directorate) के छापेमारी की खबर आ रही है। राष्ट्रीय अधिवेशन से ऐन दो दिन पहले पड़े छापे से सियासी गलियारे में हड़कंप मच सकता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए बड़े नेता छत्तीसगढ़ में जुट रहे हैं। 24 फरवरी से अधिवेशन की शुरुआत होगी और इससे पहले सोमवार को तड़के ईडी की टीमों द्वारा करीब आधा दर्जन नेताओं के घरों पर छापेमारी (raid) की खबर आ रही है।

जिन नेताओं के यहां छापे की खबर है, उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी आदि शामिल हैं। जानकारी मिली है कि इनके यहां दस्तावेजों की छानबीन करने में ईडी जुटी है।

 

भूपेश ने कहा था, यहां चुनाव तक कई बार ईडी आएगी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, ईडी को राजनीतिक हथियार के रूप में केंद्र सरकार इस्तेमाल कर रही है। चुनाव तक कई बार यहां ईडी की कार्रवाई की जाएगी। जबकि रमन सिंह कोयला घोटाले में शामिल लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाते रहे हैं। बहरहाल, एक बार फिर ईडी की इस कार्रवाई के चलते सियासत गरम होगी।