रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार और ओएसडी के घर ईडी की छापेमारी (ED Raid) हुई है। जिसे लेकर कांग्रेस (Congress) ने ट्विटर पर वार छेड़ दिया है। इसके जवाब में बीजेपी ने भी भूपेश के ट्विट पर पलटवार किया है। कांग्रेस ने लिखा, अरे ओ ताना-शाह….!! क्या सोचते हो!! तुम्हारी EDगर्दी से हम डर जाएंगे ? कान खोल कर सुन लो..। हमने हमारे नेताओं की एक पूरी पीढ़ी झीरम के षडयंत्र में खो दी, हमारे नेताओं ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है, हमें मृत्यु का भय नहीं और तुम हमें ED से डराना चाहते हो? हम न डरे थे और न कभी डरेंगे।
भाजपा के आंतरिक सर्वे के बाद से “ताना-शाह” के तोते उड़े हुए हैं… छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में अपनी हार सुनिश्चित देख प्रधानमंत्री मोदी जी को 2024 में झोला उठाकर जाने का डर सताने लगा है। आज मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghelके जन्मदिन पर अपने पालतू ED से छापेमारी ताना-शाह के इसी घबराहट का प्रमाण है… एक तड़ीपार की सोच इससे अधिक की हो भी नहीं सकती।
अरे ओ ताना-शाह….!!
क्या सोचते हो!! तुम्हारी EDगर्दी से हम डर जाएंगे ?
कान खोल कर सुन लो..
हमने हमारे नेताओं की एक पूरी पीढ़ी झीरम के षडयंत्र में खो दी, हमारे नेताओं ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है, हमें मृत्यु का भय नहीं और तुम हमें ED से डराना चाहते हो?हम न डरे थे और न…
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 23, 2023
भाजपा के आंतरिक सर्वे के बाद से "ताना-शाह" के तोते उड़े हुए हैं… छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में अपनी हार सुनिश्चित देख प्रधानमंत्री मोदी जी को 2024 में झोला उठाकर जाने का डर सताने लगा है.
आज मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के जन्मदिन पर अपने पालतू ED से छापेमारी…
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 23, 2023
भाजपा छत्तीसगढ़ में आगामी हार से बौखलाई कर अपने फ्रंटल ED से मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार, उनके OSD सहित करीबियों के यहाँ रेड करा रही है.
हमारी सरकार ने लोकहित के काम किए हैं और जनता का आशीर्वाद साथ है.
मोदी जी आप नाहक कोशिश कर रहे हैं. @bhupeshbaghel जी को आप डरा नहीं सकते
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 23, 2023
हमने सोचा था भाजपा ने अपने कुछ प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं तो कम से कम चुनाव ठीक से लड़ेगी.
ये तो अपने पुरखों की तरह ही कायर निकले.
चुनाव से पहले ही हथियार डाल दिये.
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी के जन्मदिन के दिन फिर से “स्टार प्रचारक” ED को भेज दिया.
करारा जवाब मिलेगा..…
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) August 23, 2023
Strongly condemn the ED raids on the staff members of Chhattisgarh CM Sh. @bhupeshbaghel ji. Completely out of the race in the upcoming elections, the BJP is trying its dirtiest tricks to intimidate and rattle the Congress.
However, we have the support of 3 crore Chhattisgarhis…
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) August 23, 2023
छत्तीसगढ़ में आज की जा रही ED रेड्स हार से घबराई हुई भाजपा करवा रही है।
पिछले कुछ दिनों में कई सर्वेज़ में भाजपा की भारी हार दिखाई जा रही है।
कांग्रेस की सरकार के पीछे छत्तीसगढ़ लोगों की जनता की ताक़त है। हमें डराया नहीं जा सकता। https://t.co/H98WlvbAHg
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) August 23, 2023
बाबा साहब ने संविधान में यह कहां लिखा है कि किसी आरोपी, अपराधी या संदिग्ध पर कारवाई से पहले जांच एजेंसियों को यह देख लेना चाहिये कि उसके आका का कोई सालगिरह आदि तो नहीं है। https://t.co/GkNrd5oKtt
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 23, 2023
यह भी पढ़ें : Political Story : घोषणा पत्र पर BJP का Action प्लान! इन मुद्दों पर फोकस