ED के छापे से चढ़ा ‘सियासी’ पारा! कांग्रेस-BJP में छिड़ा Twitter वार!

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार और ओएसडी के घर ईडी की छापेमारी (ED Raid) हुई है। जिसे लेकर कांग्रेस (Congress) ने ट्विटर पर वार

  • Written By:
  • Updated On - August 23, 2023 / 03:47 PM IST

रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार और ओएसडी के घर ईडी की छापेमारी (ED Raid) हुई है। जिसे लेकर कांग्रेस (Congress) ने ट्विटर पर वार छेड़ दिया है। इसके जवाब में बीजेपी ने भी भूपेश के ट्विट पर पलटवार किया है। कांग्रेस ने लिखा, अरे ओ ताना-शाह….!! क्या सोचते हो!! तुम्हारी EDगर्दी से हम डर जाएंगे ? कान खोल कर सुन लो..। हमने हमारे नेताओं की एक पूरी पीढ़ी झीरम के षडयंत्र में खो दी, हमारे नेताओं ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है, हमें मृत्यु का भय नहीं और तुम हमें ED से डराना चाहते हो? हम न डरे थे और न कभी डरेंगे।

भाजपा के आंतरिक सर्वे के बाद से “ताना-शाह” के तोते उड़े हुए हैं… छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में अपनी हार सुनिश्चित देख प्रधानमंत्री मोदी जी को 2024 में झोला उठाकर जाने का डर सताने लगा है। आज मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghelके जन्मदिन पर अपने पालतू ED से छापेमारी ताना-शाह के इसी घबराहट का प्रमाण है… एक तड़ीपार की सोच इससे अधिक की हो भी नहीं सकती।

यह भी पढ़ें : Political Story : घोषणा पत्र पर BJP का Action प्लान! इन मुद्दों पर फोकस