छत्तीसगढ़। यहां तो पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल को मुसवा बिल्ली और बघवा बना डाला। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़े ही सज्जनता से सधे अंदाज में जवाब देकर कहा ये सामंती साेच है। अभी तक इन दोनों की जुबानी जंग का माहौल शांत भी नहीं हुआ था। इधर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने तो हंसी और मजाकिया अंदाज में ही सही पर पूर्व सीएम रमन सिंह को मोटा बोल दिया। कहा कि डाॅक्टर रमन को मोटा कहा है। उन्होंने कहा- दोनों को खड़ा कर दिया जाए, भूपेश बघेज जी को और डॉ रमन सिंह जी को। देखकर बता देंगे कि कौन मोटा है, कौन माल खाया है । वो १५ साल तक खाया है। कौन मोटाया है कौन मुसवा (चूहा) से शेर टाइप मोटा हुआ है दिख जाएगा। जो १५ साल माल खाया है वो मोटाया है।
दरअसल डॉ रमन सिंह कांकेर की सभा में चूहे से शेर बनने की एक छोटी सी कहानी सुनाकर कांग्रेस नेताओं घेरने का प्रयास किया था। इसी वजह से अब ये मुद्दा प्रदेश में बड़ी सियासी बहस खड़ी किए हुए है। शुक्रवार को प्रदेश के धान खरीदी और अनाज स्टॉक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने आए मंत्री खुद को इस मामले में बोलने और रमन सिंह पर सियासी तीर फेंकने से रोक न सके।
मरजीत भगत ने जानकारी देते हुए कहा- राज्य में बिना किसी व्यवधान के समस्त राशनकार्डधारियों को उनकी पात्रता के अनुसार उचित मूल्य दुकानों से राशन का वितरण किया जा रहा है। सभी राशन दुकानों का स्टाक मिलान कर इसकी जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश भी जिला स्तरीय अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं।