हाईटेक हुए राजनीतिक दल: वोटर्स स्लिप प्रिंटिंग मशीन से दे रहे मतदाता पर्ची
By : madhukar dubey, Last Updated : February 3, 2025 | 9:52 pm
चुनाव से पहले घर-घर जाकर लोगों के वोटर आईडी नंबर से उनकी मतदाता पर्ची निकालकर दी जा रही है। इसके लिए शहरभर के वार्डों में कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। पहले चुनाव के दौरान जिस कार्य के लिए घंटों समय लगता था, अब वही कार्य हाईटेक सिस्टम से मिनटों में किया जा रहा है।
वोटर आईडी नंबर डालने से सभी सदस्यों की मतदाता पर्ची
बड़ी बात तो यह है कि घर के किसी एक सदस्य का वोटर आईडी नंबर डालने से सभी सदस्यों की मतदाता पर्ची निकाली जा रही है। कार्यकर्ताओं द्वारा अब तक प्रत्येक वार्ड में 60 से 70 प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पर्ची प्रदान की जा चुकी है।
ब्लूटूथ से कनेक्ट हो रही मशीन
मतदाताओं को हाथों हाथ पर्ची देने वाली मशीन ब्लूटूथ के जरिए मोबाइल से कनेक्ट की जाती है। इसके बाद भाजपा द्वारा बनाए गए जन शक्ति एप से कार्यकर्ता मतदाता क्रमांक डालकर पर्ची प्रिंट कर रहे हैं।
बड़ी बात तो यह है कि पार्टी द्वारा बनाए गए ऐप में वार्ड के अनुसार मतदाताओं की सूची उपलब्ध है। जिस वार्ड के कार्यकर्ता होंगे, उन्हें एप में सिर्फ उसी वार्ड के मतदाताओं की सूची दिखती है, जिससे मतदाताओं को खोजना कार्यकर्ताओं के लिए और अधिक आसान हो गया है।
एक बार में डेढ़ सौ से ज्यादा मतदाताओं की निकलती है पर्ची
वोटर्स स्लिप प्रिंटिंग मशीन की मदद से एक बार में डेढ़ सौ से अधिक मतदाताओं की पर्ची प्रिंट की जा सकती है। मशीन में एक बार रोल भरने के बाद कार्यकर्ता लगातार 10 से 15 घरों के लोगों की मतदाता पर्ची निकालकर दे रहे हैं।
बता दें कि पहले इसी कार्य के लिए मतदाता के साथ कार्यकर्ता सभी परेशान हुआ करते थे। कई दफा ऐसा भी हुआ है कि पर्ची नहीं मिलने वोट दिए बिना मतदाता लौटे हैं, लेकिन अब हाईटेक सिस्टम से आसानी से मतदाताओं को पर्ची दी जा रही है।
यह भी पढ़ें : रायपुर नगर निगम के सर्वांगीण विकास का संकल्प पूरा करना प्राथमिकता:- मिनल चौबे