रायपुर नगर निगम के सर्वांगीण विकास का संकल्प पूरा करना प्राथमिकता:- मिनल चौबे

By : madhukar dubey, Last Updated : February 3, 2025 | 9:38 pm

  • मिनल चौबे का सघन जनसंपर्क लगातार जारी जनता का मिल रहा भारी प्रतिसाद
  • भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे ने सोमवार सुबह अपने चुनावी दौरे की शुरुआत रायपुर उत्तर विधानसभा के डी. आर . एम . ऑफिस के पास से की उनके साथ जनसंपर्क रैली में उत्तर विधानसभा विधायक पुरंदर मिश्रा भी थे।
  • नीतिगत तरीके से संवारेंगे रायपुर नगर निगम विकासकार्यों से कोई समझौता नहीं :- मिनल चौबे
  • रायपुर।भाजपा प्रत्याशी मिनल चौबे (BJP candidate Minal Choubey)ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान कई जगह जनता से संवाद भी स्थापित किया उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आप सभी से मिल रहे स्नेह और आशीर्वाद(Receiving love and blessings from everyone) से अभिभूत हूं आपका स्नेह और आशीर्वाद ही मेरे ऊर्जा का स्त्रोत है भाजपा के पक्ष में दिख रहे भारी माहौल को देखते हुए मैं आश्वस्त हूं कि इस बार रायपुर नगर निगम में भाजपा का महापौर और अधिक से अधिक भाजपा पार्षद जीत कर आएंगे रायपुर नगर निगम को लेकर हमारा एजेंडा एकदम साफ है रायपुर निगम के सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है विकास से किसी प्रकार का समझौता संभव नहीं निगम की बंदरबांट पर नकेल कसी जाएगी गत पंचवर्षीय में हुई गड़बड़ियों और घोटालों की भी निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी ।

    इस दौरान उन्होंने कहा कि रायपुर भाजपा के कार्यकर्ता में अपरिमित क्षमता है विकट परिस्थितियों में भी भारतीय जनता पार्टी के लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ी और प्रदेश में भाजपा सरकार के साथ साथ लोकसभा में ऐतिहासिक जीत हासिल की नगरीय निकाय चुनाव में माहौल और जनता का मन भाजपा के पक्ष में है रायपुर की जनता ने सदैव अपना आशीर्वाद प्रदान किया है आज आप सभी के जोश और ऊर्जा के बल पर मै आश्वस्त हूं कि रायपुर नगर निगम में भी भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है ।

    विकास भाजपा का मूलमंत्र गत 15 वर्षों में कांग्रेस ने रायपुर निगम की दुर्गति कर दी :- पुरंदर मिश्रा

    रायपुर उत्तर विधानसभा से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा भी मिलन चौबे और उत्तर विधानसभा के वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का आशीर्वाद मांगा इस दौरान विधायक पुरंदर मिश्रा ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि भाजपा का मूल मंत्र है विकास और हमने जन घोषणापत्र में किए वादों को एक एक कर पूरा करने का कार्य किया है जबकि इसके विपरीत रायपुर नगर निगम में 15 वर्षों से कांग्रेस का कब्जा रहा परन्तु यह रायपुर निगम का दुर्भाग्य है कि इतने अवसर देने के पश्चात जनता को मायूसी के अलावा कुछ नहीं प्राप्त हुआ रायपुर निगम की हालत खस्ताहाल है कांग्रेसी महापौरों की कारगुज़ारियों से जनता अब ऊब चुकी है परेशान हो चुकी है और अब जनता निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी  मिनल चौबे भारी मतांतर के रायपुर नगर निगम में महापौर बनने जा रही है ।

    इस दौरान मिनल चौबे और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने स्थानीय गणमान्य नागरिकों से भेंट भी की  चौबे के जनसंपर्क रैली में आज उनके साथ चुनाव प्रचार में बड़ी संख्या में भाजपा , महिला मोर्चा और युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

    महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने विभिन्न वार्डों में पार्षद प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क किया जिसमें वीरांगना अवंती बाई वॉर्ड के ख़गपति सोनी, रायपुर उत्तर के रमण मंदिर वॉर्ड पहुंचकर पार्षद प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यकान्त राठौड के साथ मिलकर भाजपा पक्ष में जनाशीर्वाद मांगा उसके पश्चात राजीव गांधी वॉर्ड के महेंद्र खोडियार , शहीद हेमू कालाणी वॉर्ड की पार्षद प्रत्याशी कृतिका जैन , नेताजी सुभाषचंद्र बोस वॉर्ड की पुष्पा साहू , शहीद विराणरायण सिंह वॉर्ड के प्रदीप वर्मा , गुरुघसीदास वॉर्ड महेश ध्रुव , मदर टेरेसा वॉर्ड संतोष साहू एवं सिविल लाइन वॉर्ड से संजना हियाल के साथ स्थानीय जनता से भाजपा के पक्ष में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का आशीर्वाद मांगा इस दौरान प्रत्याशी मिनल चौबे , उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और वॉर्ड से भाजपा प्रत्याशियों समाज के सभी गणमान्य नागरिकों से भेंट की एवं महापौर और पार्षद में भाजपा प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की सभी समाज प्रमुखों और प्रमुख सम्मानित जनों द्वारा मिनल चौबे को पूर्ण समर्थन देने आश्वस्त किया ।

    रैली में प्रचार के दौरान जगह जगह महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे सहित भाजपा पार्षद प्रत्याशियों का स्थानीय जनता ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया ।
    प्रमुख चौक चौराहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी भी की गई ।

    यह भी पढ़ें :  निकाय चुनाव: भाजपा ने जारी किया जन घोषणा पत्र “अटल विश्वास पत्र”…..ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की राह पर