रायपुर। दीवाली पर कांग्रेस-बीजेपी (Congress-BJP) में सियासी बनायबाजियों ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव का माहौल गरमा दिया है। इनके नेता अपनी-अपनी पार्टियों के जीत के दावे के साथ एक-दूसरे पर सियासी वार भी करने में जुटे हैं। भाजपा की ओर से उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy Chief Minister Arun Sao) तो दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दावा किया है कि 23 नवंबर (मतगणना का दिन) को छत्तीसगढ़ में दूसरी दिवाली मनाई जाएगी।
वहीं बलरामपुर की घटना पर कांग्रेस के प्रदर्शन पर अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ और जनता से कांग्रेस का कोई सरोकार नहीं है. कांग्रेस अपना पद बचाने और जनता में भ्रम फैलाने राजनीति कर रहे हैं. जनता कांग्रेस की राजनीति को देख रही है.
वहीं छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सुविधाओं पर दीपक बैज के सवाल पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा की बात क्यों नहीं करते दीपक बैज. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज तेज गति से काम हो रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है.
वहीं भाजपा पर छत्तीसगढ़ की पहचान मिटाने के शिव डहरिया के बयान पर अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इटालियन चश्मा पहना हुआ है. छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का गढ़ बनाया. छत्तीसगढ़ का मान-सम्मान और गौरव आज बढ़ा है. बीजेपी को इसका श्रेय जाता है, जिसने छत्तीसगढ़ का विकास किया.
इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा चाहे जितना भी सपना देखे रायपुर दक्षिण नहीं जीतेगी. निष्क्रिय प्रत्याशी के खिलाफ दक्षिण में माहौल है. दिलों को जीतने का काम आकाश शर्मा कर रहे हैं. 23 नवंबर को पूरे प्रदेश में दूसरी दिवाली मनाई जाएगी.
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने कुछ प्रगति की है, और प्रगति करना बचा है. बीजेपी की सरकार ने छ्त्तीसगढ़ में अधिक शासन किया. बीजेपी ने अपराध का गढ़ बना दिया है. बीजेपी सरकार राजनीतिक श्रेय लेने के लिए काम कर रही है।
यह भी पढ़ें : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने क्यों कहा-बांटने वाले ही….