भूपेश के पोस्ट पर सियासी बवाल! BJP ने की राष्ट्रीय बाल आयोग से शिकायत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने विगत दिनों एक बच्चे द्वारा गाली देने वाले विडियो को पोस्ट किया था।

  • Written By:
  • Updated On - May 7, 2023 / 09:06 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने विगत दिनों एक बच्चे द्वारा गाली देने वाले विडियो को पोस्ट किया था। जिसे बजरंग दल का सदस्य बताए थे। इसके बाद सियासत शुरू हो गई। क्योंकि कर्नाटक कांग्रेस ने अपने मैनोफेस्टो में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है। जिस पहले से ही सियासी बयानबाजी चल ही रही थी। इसके बाद भूपेश बघेल के विडियो पोस्ट को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है। भाजपा का दावा है कि इस वीडियो के पोस्ट किए जाने से बच्चे की पहचान उजागर की गई। ये कहा गया कि बच्चा बजरंग दल का है, जबकि उसका बजरंग दल (Bajrang Dal) से कोई वास्ता नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस समर्थकों से उस बच्चे को खतरा हो सकता है। इसलिए नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश की मांग भाजपा ने अपने पत्र में राष्ट्रीय बाल आयोग से की है।

वीडियो रायपुर का ही है जिसे प्रदेश के CM भूपेश बघेल ने पोस्ट किया था। प्रदेश में बजरंग दल को प्रतिबंधित किए जाने की बात पर बवाल है। सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। इसी विरोध प्रदर्शन में वो नाबालिग भी शामिल था, जिसने मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द कहे थे।

क्या लिखा CM ने लिखा था

भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा ये बच्चा मुझे गाली दे रहा है। यह बजरंग दल का सदस्य है। धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए। मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाए।

डॉ रमन ने किया विरोध

इस मामले में डॉ रमन ने सोशल मीडिया में लिखा- सांत्वना के चक्कर में सफेद झूठ बोला गया। भूपेश बघेल ने बजरंग दल की छवि को धूमिल करने का काम किया। कांग्रेसियों का यही तो षड्यंत्र है कि पहले सनातन संस्कृति के विषय में झूठ फैलाओ फिर उसका विरोध करो।

छत्तीसगढ़िया CM बर्दाश्त नहीं – कांग्रेस

बजरंग दल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नहीं छत्तीसगढ़ को गाली दी है। आरएसएस और भाजपा को छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री बर्दाश्त नहीं हो रहा। आरएसएस, भाजपा, बजरंग दल प्रमुख के खिलाफ कांग्रेस बाल आयोग में शिकायत करेगी। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बजरंग दल की ओर से ये गाली सिर्फ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नहीं बल्कि ये पौने तीन करोड़ छत्तीसगढ़ियों को दी गई है। एक नाबालिक युवक को बरगला कर प्रदर्शन में शामिल करने और उससे मुख्यमंत्री को गाली दिलवाने के षड्यंत्र के लिये आरएसएस प्रमुख, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बजरंग दल प्रमुख के खिलाफ बाल संरक्षण आयोग में कांग्रेस शिकायत करेगी।

ओपी चौधरी बोले उसे खतरा हो सकता है

भाजपा प्रदेश महामंत्री चौधरी ने कहा – किसी बच्चे का ऐसा उपयोग न केवल क़ानूनन अपराध है, बल्कि इससे बच्चे की सुरक्षा को गंभीर ख़तरा हो सकता है । मुख्यमंत्री बघेल ने ठीक एक दिन पहले ही ‘बजरंग दल को ठीक कर देंगे’ कहा था। ऐसे में उस बच्चे को बजरंग दल का सदस्य बताकर उसका वीडियो सार्वजनिक करने के पीछे मंशा काफ़ी ख़तरनाक लग रही है। इससे बच्चे की सुरक्षा को गंभीर ख़तरा हो सकता है।

भाजपा ने जताई आपत्ति

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने कहा कि जिस बजरंग दल को प्रतिबंधित और ठीक कर देने की बातें कांग्रेसी कर रहे हैं, ये ठीक नहीं। जो सनातन धर्म की रक्षा की बात करते हैं, गौ सेवा और रक्षा का कार्य करते हैं। भगवा ध्वज को सीने से लगाते हैं, उन्हें प्रतिबंधित या ठीक कर देने की नहीं, जबकि उनसे लगातार प्रेरणा लेने की जरूरत है। साहू ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करके इस पर प्रतिबंध लगाने का जो वादा कर्नाटक की जनता से किया वह उसकी निकृष्टतम राजनीतिक सोच और तुष्टिकरण के साजिशाना इरादे का परिचायक है और इसकी कीमत कांग्रेस को चुकानी ही पड़ेगी।