रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी पार्टियां दांवपेंच में लगी है। इन सबके बीच चर्चा है कि जनता छत्तीसगढ़ कांग्रेस से अमित जोगी (Amit Jogi) पाटन विधानसभा से भूपेश के खिलाफ ताल ठोंकेगे। वैसे अभी इसकी कोई अधिकृत घोषणा पार्टी की ओर से नहीं की गई है। लेकिन पाटन विधानसभा (Patan Assembly) में अमित जोगी के समर्थकों में इसकी चर्चा हो रही है कि इस बार अमित जोगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। विधानसभा पाटन से चुनाव लड़ने के पीछे इसे चुनावी रणनीति का हिस्सा भी बताया जा रहा है। इसके पीछे एक वजह यह भी है कि मरवाही उपचुनाव में जोगी परिवार के जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिए जाने से कोई वहां से चुनाव नहीं लड़ पाया था। इसके जवाब में अमित जोगी ने पाटन विधानसभा से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
वैसे यह तो तय है कि अमित जोगी के चुनावी मैदान में उतरने से पाटन विधानसभा में कांटे का मुकाबला हो जाएगा। क्योंकि यहां बीजेपी से विजय बघेल भी मैदान में हैं, जिन्होंने भूपेश बघेल को पूर्व में चुनावी पटखनी दे चुके हैं। इस बार उनके मैदान में उतरने से मामला जहां फिफ्टी-फिफ्टी का है। लेकिन अगर अमित जोगी आ जाते हैं। तो यहां बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। लेकिन भूपेश बघेल के किले में सेंधमारी कर पाना आसान नहीं है। क्योंकि भूपेश बघेल ने यहां काफी विकास कार्य किए हैं। फिलहाल, अभी से कुछ कहना पाना नामुमकिन है। आने वाले चुनाव में ही पता चल पाएगा कि पाटन विधानसभा की जनता किसके साथ रहेगी।
यह भी पढ़ें : BJP बोली, पहले CM और अब ‘कांग्रेस प्रभारी’ का शराबबंदी से मुकरना ‘कांग्रेस’ का चरित्र बेनकाब!