Political Story : चुनावी स्मीकरण बदलेंगे ‘बाबा बालदास’ और IAS टेकाम! थामेंगे ‘BJP’ का दामन…
By : hashtagu, Last Updated : August 22, 2023 | 12:10 pm
सतनाम सेना से हारे थे दिग्गज
गुरू बालदास ने 2013 में सतनाम सेना के प्रत्याशी उतारे थे। इसके कारण कांग्रेस केवल मस्तूरी ही जीत पाई थी और भाजपा का नौ सीटों पर कब्जा हुआ था। इसके कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साजा से रविंद्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, राजिम से अमितेश शुक्ल, लोरमी से धर्मजीत सिंह चुनाव हार गए थे। सतनामी समाज के एक और गुरु रुद्र कुमार पहले से कांग्रेस में हैं वे वर्तमान में अहिवारा से विधायक हैं।
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले 2018 में अपने पुत्र सुखवंत साहेब के साथ गुरु बालदास ने कांग्रेस प्रवेश किया था। लेकिन सरकार बनने के बाद से गुरु बालदास और कांग्रेस के बीच पहले जैसा नहीं रह गया इसलिए समाज के बड़े नेता और धर्मगुरू के भाजपा प्रवेश को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी। दरअसल छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 10 सीटें एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इनमें से 7 पर कांग्रेस, दो में भाजपा और एक सीट पर बसपा के विधायक हैं।
नौकरी छोड़ राजनीति में आए टेकाम
कोंडागांव जिले के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम बीजेपी में शामिल होंगे। राजनीति में आने के लिए उन्होंने वीआरएस लिया है। टेकाम बस्तर में कांकेर जिले के अंतागढ़ सरईपारा के रहने वाले हैं। उनकी स्कूली शिक्षा भी हुई है। 1994 में उन्होंने मध्यप्रदेश लोकसेवा परीक्षा पास की और एसटी वर्ग में टॉपर रहे। जगदलपुर में करीब 6 साल एसडीएम से लेकर अपर कलेक्टर रहे। वे छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। अविभाजित मध्यप्रदेश के समय उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था, तब वे बड़वानी जिले में एसडीएम थे। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था लेकिन फिर नामांकन वापस लेना पड़ा और वे वे नौकरी में बने रहे।
यह भी पढ़ें : BJP Plan: अपने 21 उम्मीदवारों को देंगी ‘चुनावी’ ट्रेनिंग! विरोधियों की ‘खोजेंगे’ कमजोरी