रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) के चुनावी समर में BJP कूद चुकी है। सबसे पहले 21 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर चुकी है। संभावना है कि पृतपक्ष के बाद नवरात्र के पहले सप्ताह में दूसरी सूची जारी कर सकती है। बहरहाल, इन सबके बीच बीजेपी नेताओं के दौरे जारी है। चुनावी साल में PM मोदी (PM Modi) के भी तीन दौरे हो चुके है। इसके अलावा बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य कई बड़े नेताओं के दौरे हो चुके हैं। आज पीएम मोदी बिलासपुर में बीजेपी के परिवर्तन यात्रा के समापन के लिए आ रहे हैं। जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है। इसलिए पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी।
बिलासपुर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग है। यहां 25 विधानसभा सीटें हैं, जो सरकार बनाने और गिराने के लिए अहम है। कांग्रेस के साथ ही भाजपा भी संभाग की 25 सीटों पर पूरी ताकत लगा रही है। इससे पहले रायगढ़ में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था तो वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जांजगीर में जातिगत समीकरण को देखते हुए सभा ली थी और भरोसे के सम्मेलन में शामिल हुए थे। पीएम मोदी इससे पहले साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बिलासपुर आए थे, तब उन्होंने इसी साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था। हालांकि, तब चुनाव में भाजपा को करारी हार मिली थी। फिर भी 14 सीटों पर सिमटी भाजपा को बिलासपुर संभाग की सात सीटों पर जीत की संजीवनी मिली थी।
यह भी पढ़ें : आज PM मोदी करेंगे ‘बिलासपुर’ में परिवर्तन यात्रा का समापन