Political Story : BJP की लोस तैयारी ‘शीर्ष नेतृत्व’ के राडार पर! संगठन की ‘समितियों’ को गाइड लाइन

मोदी के गारंटी पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सत्ता में जोरदार वापसी की है। विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की लोकसभा की....

  • Written By:
  • Updated On - February 12, 2024 / 07:31 PM IST

रायपुर। मोदी के गारंटी पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सत्ता में जोरदार वापसी की है। विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में छत्तीसगढ़ की लोकसभा की 11 सीटों पर जीत हासिल करना बीजेपी का लक्ष्य है। इसके लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व (Top leadership of BJP) ने प्रदेश संगठन को टारगेट दिया है कि सभी 11 की 11 सीटों पर जीत तय करना। वैसे भी 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 11 में 9 सीटें मिली थीं। जबकि उस दौरान कांग्रेस की सरकार थी। इसके बावजूद मोदी की लहर में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 9 सीटें हासिल की थी। लेकिन बार हालात बदले हैं क्योंकि प्रदेश की जनता ने बीजेपी को अपना पूर्ण बहुमत दिया है। ऐसे में कायस लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी सभी 11 सीटों पर जीतेगी।

गौरतलब है कि हाल में पीएम मोदी ने लोकसभा के सदन में विपक्ष के सामने ऐलान किया है कि बीजेपी 370 सीट मिलेगी। और साथ ही एनडीए गठबंधन 400 सीट के पार सीटें जीतेगी। मोदी के इस घोषणा के बाद अब छत्तीसगढ़ बीजेपी भी अपनी जमीनी तैयारी को मूर्तरूप देने में जुटी है।

इसके लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी अपने संगठन के विभिन्न समितियों की प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह के नेतृत्व और शीर्ष संगठन के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती दिख रही है। संगठन की हर एक तैयारी की समीक्षा और गतिविधियां शीर्ष नेतृत्व के राडार पर हैं। जहां से दिशा-निर्देश जारी हो रहे हैं। अभी हाल में शुरू हुए गांव चलो अभियान में बीजेपी जुटी है। वैसे इसका असर भी लाेगों के बीच दिख रहा है। जहां भी संगठन के लाेग जा रहे हैं, वहां भारी स्वागत भी लोग करते दिख रहे हैं। गांवों में चर्चा है कि मोदी की गारंटी की वजह से मोदी की प्रचंड लहर छत्तीसगढ़ के जिलों में चल रही है।

विभिन्न समितियों की बैठक संपन्न, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, संगठन महामंत्री पवन साय ने दिया मार्गदर्शन

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि आज प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें पार्टी में शामिल करने वाली समिति,दीवार लेखन,होर्डिंग समिति,महिला स्व सहायता समूह और गैर सरकारी संस्था संपर्क अभियान,गांव चलो अभियान,राम मंदिर दर्शन,बूथ सशक्तिकरण अभियान, पीएम विश्वकर्मा योजना अभियान, पीएम स्व निधि योजना ,लाभार्थी संपर्क योजना सहित महत्वपूर्ण समितियां शामिल रहीं। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने विस्तार से अपना मार्गदर्शन दिया एवं आगामी 20 दिनों में सभी कार्यों को संपन्न करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रदेश महामंत्री राम जी भारती, भरत वर्मा ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा,भूपेंद्र सव्वनी,सरला कोसरिया विकास महतो, प्रदीप गांधी शालिनी राजपूत ,प्रबल प्रताप सिंह अमित साहू, वी विश्वनाथन, अवधेश चंदेल,किशोर महानंद, दया सिंह सहित पदाधिकारी माजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Inside Story : जाग उठा स्मार्ट सिटी का ‘भ्रष्टाचारी’ जिन्न! मूणत का ‘सदन’ में प्रचंड प्रहार के मायने