रायपुर। भाजपा के उम्मीदवारों की वायरल दूसरी सूची (Viral second list of BJP candidates) पर ब्रेक लग गया है। चर्चा है कि जो सूची जारी हुई थी, वह लीक हो गई थी। बीजेपी की ओर से अधिकृत सूची नहीं होने के बावजूद पार्टी के अंदरखाने असंतोष (Dissatisfaction) के सुर भी फूटे। जिसे अब एक ट्रायल के रूप में भी पार्टी के लोग मान रहे हैं। क्योंकि इसके अधिकृत रुप से घोषित होने से पूर्व ही इसके साइड इफेक्ट दिखाई दे दिए हैं। लिहाजा चर्चा है कि वायरल सूची में जो नाम थे, उनमें कुछ नामों में संशोधन की संभावना प्रबल है। लेकिन अभी इस मामले में पार्टी की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है। लेकिन जारी सूची जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
सूत्रों के मुताबकि कायस लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी के दौरे के दौरान दूसरी सूची के नामों की घोषणा होगी। लेकिन अब वह टल गया है। चर्चा है कि अब पितृ पक्ष के बाद बीजेपी की दूसरी सूची आधिकारिक रूप से जारी की जाएगी। कहा जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक नेताओं ने अलग-अलग स्तरों पर आपत्ति जताई थी। सूची लीक होने पर कुछ नेताओं ने सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष, और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिकायत की। इसके बाद आज शाम जारी होने वाली सूची रोके जाने की चर्चा है। माना जा रहा है कि बीजेपी 69 सीटों पर एक साथ नामों की घोषणा कर सकती है। बहरहाल, भले ही वायरल सूची थी, लेकिन असंतोष वाले सीटों को चिह्नित करने में बीजेपी को आसानी हो गई। जानकारों का कहना है कि ये बीजेपी के वायरल सूची को ट्रायल के रूप में भी देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : CG-PSC गड़बड़ी पर ‘TS बाबा’ की दलील पर BJP का ‘सियासी’ खेला!…VIDEO