Political Story : ‘रमन’ के गढ़ में ‘कांग्रेस’ की सेंधमारी! मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘फार्मूले’ पर…
By : hashtagu, Last Updated : September 8, 2023 | 11:27 am
- इनमें डोंगरगढ़ की सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी का सबसे बड़ा दलित चेहरा हैं। इसलिए डोंगरगढ़ विधानसभा के मतदाताओं में इसका असर होगा। डोंगरगढ़ में इस समय भुवनेश्वर बघेल विधायक हैं, जो कांग्रेस पार्टी से ही है। डोंगरगांव से दलेश्वर साहू और खुज्जी से विधायक छन्नी साहू है। पिछले चुनाव में यहां रमन सिंह के सामने अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला थीं। जिन्होंने रमन सिंह को कड़ी टक्कर दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री महज 17 हजार वोटों से ही जीत पाए थे। ऐसे में इस बार रमन के गढ़ में सेंध लगाने की पूरी कोशिश कांग्रेस करेगी।
-
राजनांदगांव की क्या है सियासी पृष्ठभूमि
- छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिला प्रदेश की संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है। यहां जिले में कुल 4 विधानसभा सीटें हैं। राजनांदगांव प्रदेश की हॉट सीटों में से एक है क्योंकि ये सीट छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह की विधायकी वाली है। साल 2008 से लेकर अब तक पूर्व मुख्यमंत्री ही इस सीट से जीतते आए हैं। रमन सिंह को उनके तीन कार्यकाल यानी 2008, 2013 और 2018 के चुनाव में राजनांदगाव से ही जीत हासिल हुई है। जबकि उनके बेटे अभिषेक सिंह यहां से लोकसभा सांसद रह चुके हैं।
एससी सीट पर फोकस
इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा जांजगीर जिले में आयोजित की गई थी। यहां भरोसे का सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा अनुसूचित जाति वर्ग बहुल जांजगीर-चांपा जिले की सीटों को ध्यान में रखकर कराई गई थी। राजनांदगांव में भी डोंगरगढ़ एससी सीट हैं, साथ ही अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी SC वर्ग का प्रभाव देखने को मिलता है। इसलिए जांजगीर के बाद अब राजनांदगांव में मल्लिकार्जुन खड़गे आ रहे हैं। कार्यक्रम में CM भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, स्पीकर चरणदास महंत, प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत सूबे के तमाम मंत्री, नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
-
आज होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
- सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा के बाद आज राजीव भवन में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। बैठक के लिए कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन आज रायपुर पहुंचेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और दीपक बैज समेत कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। कांग्रेस ने 35 से ज्यादा सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए गए। इन नामों पर और पैनल वाली सीटों पर भी चर्चा होगी। एक-एक नाम तय कर सभी नामों को माकन परसों दिल्ली लेकर जाएंगे।
यह भी पढ़ें : मल्लिकार्जुन खड़गे राजनांदगांव में ‘भरोसे का सम्मेलन’ को करेंगे संबोधित