Political story : चुनावी ‘घोषणा पत्र’ में कांग्रेस ‘खेलेगी’ महिला कार्ड!

छत्तीसगढ़ कांग्रेस 2018 विधानसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार भी महिला कार्ड (Lady card) खेलेगी। क्योंकि महिलाओं की मांग को देखते हुए ही ..........

  • Written By:
  • Publish Date - August 26, 2023 / 03:22 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस 2018 विधानसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार भी महिला कार्ड (Lady card) खेलेगी। क्योंकि महिलाओं की मांग को देखते हुए ही कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र (Congress Election Manifesto) में शराबबंदी का वादा किया था। यही कारण भी था, कांग्रेस को महिला वोटरों ने सबसे ज्यादा वोट दिया था और कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला था। खैर, अभी हाल में जारी निवार्चन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटर ज्यादा है।

लिहाजा, कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति की चल रही मैराथन बैठक में आज प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कुछ ऐसे की संकेत दिए हैं। उनकी भावी रणनीति के रूप में घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बयान दिया कि महिलाओं के लिए एक सब कमेटी बनाए हैं। जिसमें देशमुख, वाणी राव, शेषराज हरबंश हैं। जो महिलाओं के बीच जाकर उनसे सुझाव मांगेगी। उनके ऐसे बयान से ये कायस लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस इस बार भी अपने घोषणा पत्र में महिलाओं से जुड़ें मुद्दों को शामिल करेगी। ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में आधी आबादी को अपने पक्ष में किया जा सके।

आज कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक खत्म हो गई। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बैठक ली। बैठक में समिति के अध्यक्ष मो. अकबर, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री डॉ शिव डहरिया समेत सभी सदस्य मौजूद रहे।

बैठक के बाद प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, सभी से सुझाव ले रहें है, लोगों के क्या विचार है। सभी सुझावों पर समिति विचार कर रही है। पांच साल में हमारी सरकार ने सभी वर्ग के लिए कार्य किए है। पहले सबसे सुझाव ले रहें है, उसके बाद उस पर विचार किया जाएगा।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)