Political Story : कांग्रेस में ‘दावेदारों’ की छंटनी में अब 40 सीटों पर ‘सिंगल’ नाम! बाकी पर 2 से 3…!
By : hashtagu, Last Updated : October 2, 2023 | 6:00 pm
गौरतलब है कि प्रदेश भर से 2800 आवेदन प्राप्त हुए थे। कांट-छांट के बाद अब करीब 200 नाम बचे हैं। 40 सीटों पर सिंगल नाम हैं बाकी के 50 सीटों पर 2-3 नामों का पैनल है। आज बैठक में इन्हीं पैनल को लेकर चर्चा हुई। सभी सीटों पर सिंगल नाम तय कर के सूची केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी के पास भेज जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी में अधिकांश नामों पर सहमति बन गई है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगेगी। जिसके बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट भी जारी होगी।
बैठक के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि, 90 सीटों के टिकटों पर विस्तार से चर्चा हुई है। एकजुटता के साथ होमवर्क यहां इलेक्शन कमेटी ने किया है। बैठक शुरू होने के दौरान राजीव भवन के बाहर दावेदारों की भीड़ नजर आई। सभी दावेदार बायोडाटा लेकर पहुंचे। साथ ही बैठक में जाने के दौरान CM भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम को भी वे अपना पेपर देने की भी कोशिश करते दिखे।
यह भी पढ़ें : Special Story : नक्सल ‘वारदातों’ में कमी, चिटफंट का पैसा ‘लौटाने’ वाला CG पहला राज्य