रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में अब महादेव सट्टा एप (Mahadev satta app) का भूत गदर मचाएगा। क्योंकि इस प्रकरण के केस में अब भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का नाम भी शामिल हो गया है। जिसे लेकर भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता कर इसे बीजेपी को साजिश करार दिया है। वहीं बीजेपी अब इस मुद्दे को लेकर आक्रामक रूख अख्यतियार कर लिया है। वहीं कांग्रेस कह रही है प्रदेश की साय सरकार के काल में सट्टे का काम अब भी “सायं-सायं’ चल रहा है। रविवार को सट्टा केस में पूर्व CM भूपेश बघेल के नाम पर FIR दर्ज होने के बाद सियासी बवाल शुरू हो गया।
ED हिरासत में चल रहे गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी नाम के कारोबारी इसी महीने में पकड़े गए और जेल में हैं। 2023 में रायपुर और दुर्ग में छापेमारी कर ED ने इस मामले में कहा था कि प्रदेश के कुछ नेताओं और पुलिस अफसरों की मदद से सट्टे का रैकेट चला और विदेशों में पैसे पहुंचाए गए।
2 नवंबर को ED ने कूरियर असीम दास उर्फ बप्पा दास के पास से 5.39 करोड़ रुपए बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था। असीम दास और उसका साथी कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव रायपुर की जेल में बंद है। भूपेश बघेल ने कहा था कि असीम जिस गाड़ी के साथ मिला वो भाजपा नेता की गाड़ी थी।
मूणत के मुताबिक इस केस में संलिप्त अफसरों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा से विशेष जांच की घोषणा करने की मांग की। इस पर मंत्री शर्मा ने कहा कि जांच ED कर रही है। वो खत्म हो जाए, तो प्रदेश सरकार भी देखेगी। ताजा अपडेट ये है कि ED ने केस की जानकारी प्रदेश सरकार की एजेंसी ACB को दी है इसी के बाद बखेड़ा खड़ा हुआ है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब चुनाव आता है भाजपा अपने अनुषांगिक संगठन ईडी के माध्यम से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र करती है। लोकसभा चुनावों कि तय पराजय से हताश भाजपा के इशारे पर ईडी और ईओडब्लू ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि छवि खराब करने के लिए उनके खिलाफ महादेव ऐप मामले में झूठा मुकदमा दर्ज किया है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मुकदमा दर्ज होने पर कहा- पूर्व मुख्यमंत्री का दिया गया सार्वजनिक बयान चोर की दाढ़ी में तिनका जैसा ही है। वे न्यायिक प्रक्रिया का सामना और सम्मान करें।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पतन के साथ ही सुशासन लौट आया है, कानून भी अपना काम कर रहा है। भगवान का नाम लेकर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी रचने वालों पर पर महादेव का प्रकोप बरसना तय है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में ‘छत्तीसगढ़’ की बाकी 5 लोकसभा सीटों पर मंथन! जल्द होगी ‘प्रत्याशियों’ की घोषणा
यह भी पढ़ें :मौसम : छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन बारिश, आंधी-तूफान चेतावनी!