Political Story : युवाओं को ‘साधेंगे’ राहुल गांधी! दौरे के सियासी मायने
By : hashtagu, Last Updated : September 2, 2023 | 10:51 am
कांग्रेस की पहली लिस्ट में 40 नामों का हो सकता है ऐलान
कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में 40 नामों का ऐलान किया जा सकता है। ब्लाक स्तर पर मिले आवेदनों को लेकर तीन से पांच नाम का पैनल तैयार हो गया है। कई जिला कांग्रेस कमेटियों ने पैनल तैयार करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिया है। अब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद नामों का ऐलान किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन 4 सितंबर को रायपुर आ रहे हैं, ऐसे में कमेटी की बैठक के बाद प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होगी।
यूथ वोट बैंक को फोकस कर राहुल की सभा
माना जाता है कि युवा मतदाता प्रदेश में किसी भी पार्टी की जीत-हार का गणित बदल सकते हैं। प्रदेश में करीब 48 लाख ऐसे यूथ वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है। इनमें फर्स्ट टाइम वोट करने वाले यूथ की संख्या लगभग 4 लाख 43 हजार है। इसलिए भाजपा और कांग्रेस ही पार्टियां यूथ पर फोकस कर रही हैं। युवाओं का दिल जीतने की पूरी कोशिश की जा रही हैं। रायपुर में होने वाली राहुल गांधी की सभा भी इसी रणनीति का हिस्सा है।
युवाओं पर फोकस करने की वजह फैक्ट फाइल के साथ
- प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या – 1.97 करोड़
- पुरूष मतदाता – 98.2 लाख
- महिला मतदाता – 98.5 लाख
- दिव्यांग – 1.47 लाख
- थर्ड जेंडर – 762 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
- फर्स्ट टाइम वोटर्स – 4 लाख 43 हजार
- 18 से 29 साल के बीच वोटर्स – लगभग 48 लाख
राहुल की सभा और यूथ वोटर्स
कांग्रेस पूरी चुनावी रणनीति के तहत राष्ट्रीय नेताओं की सभा छत्तीसगढ़ में आयोजित कर रही है और राहुल गांधी को लेकर युवाओं में क्रेज बरकरार है इसलिए राहुल सीधे युवाओं से बातचीत करेंगे। इससे पहले लेह में भी राहुल गांधी ने युवाओं से बात की थी और अब बारी छत्तीसगढ़ की है।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : आज ‘राहुल गांधी’ का ‘मिनट-टू-मिनट’ कार्यक्रम!