Political Story : CM पद पर ‘रमन सिंह’ की होगी ताजपोशी! इसकी सबसे बड़ी ‘सियासी’ वजह

वैसे चाहे जो भी हो, यह जीत मोदी की गारंटी वाले वादे और 15 साल मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर रमन सिंह के कार्यकाल को ही जाता है।

  • Written By:
  • Updated On - December 4, 2023 / 06:42 AM IST

रायपुर। वैसे चाहे जो भी हो, यह जीत मोदी की गारंटी वाले वादे और 15 साल मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर रमन सिंह (Dr. Raman Singh was the Chief Minister) के कार्यकाल को ही जाता है। क्योंकि जितने विकास BJP के शासनकाल में हुए थे, उसकी बराबरी तो दूर कांग्रेस ने एक कदम भी नहीं चली। लिहाजा, कई बड़े घोटाले हो गए। ऐसे में जाहिर है कि सारे सर्वे पोल को झुठलाते हुए जनता ने बीजेपी को अपना प्रचंड बहुमत दिया है।

  • बरहाल, अब सीएम पद की ताजपोशी की चर्चाओं में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के नाम की हो रही है। ये दीगर है कि संघ कोई और नाम सुझाव दे। लेकिन इतना तो तय है कि बीजेपी की जीत में रमन कार्यकाल में हुए विकास की तुलना में कांग्रेस फिसड्डी थी। शायद इस बात को जनता भी समझ चुकी थी, मुफ्त की रेवड़ी के अलावा विकास की भी उतनी ही महती जरूरत है। यही सोच ने लोगों ने पिछली बार की भूल सुधार करते और रमन कार्यकाल के विकास कार्य को देखते हुए बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया। जानकारों का कहना है कि लाेकसभा चुनाव को देखते हुए रमन के चेहरा ही सीएम पद के लिए कारगर होगा।

दूसरी तरफ, ओम माथुर, मनसुख मांडविया, नितिन नबीन विशेष विमान से रायपुर पहुंचे हैं।वहीं, बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं। रायपुर स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हैं। रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि कमल खिलने जा रहा है।

रायपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर

नतीजों की तस्वीर साफ होते ही छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी मनसुख मांडविया और नितिन नबीन विशेष विमान से रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने बेनकाब किया, ये उसी का नतीजा है।

कमल खिलने जा रहा है: रमन

रुझान में बीजेपी की भारी बढ़त से उत्साहित पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- अंधेर छट गया है, सूरज निकल चुका है, कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने लिखा कि सभी कार्यकर्ता इस काउंटिंग प्रक्रिया से जुड़े रहें, क्योंकि बहुत जल्द भाजपा आवत है। रमन ने मतगणना से एक दिन पहले भी ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने प्रदेश में कमल खिलने का दावा किया था।

30 साल के लिए सत्ता से बाहर होगी कांग्रेस- साव

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि पिछली बार धोखे से कांग्रेस बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई थी। 2018 से पहले कांग्रेस 15 साल सत्ता से बाहर थी, इस बार 30 साल के लिए छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर होने वाली है। साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा दिखाया है।

यह भी पढ़ें : चुनावी नतीजे : कांग्रेस के दिग्गज औधे मुंह गिरे! इधर, बृजमोहन की रिकार्ड जीत तो साव और गोमती ने भी मारी बाजी