Political Story : क्या कांग्रेस के ‘अंतर्कलह’ को शांत कर पाएंगे ‘सचिन पायलट’! 9 जनवरी को आ सकते हैं

By : hashtagu, Last Updated : January 5, 2024 | 3:06 pm

रायपुर। कांग्रेस पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) 9 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद सचिन का ये पहला छत्तीसगढ़ दौरा (Chhattisgarh tour) होगा। वो यहां कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे और संगठन की पूरी जानकारी लेंगे। कल यानि की गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बज ने भी दिल्ली में उनसे मुलाकात की।

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा से पहले सचिन को छत्तीसगढ़ का जिम्मा दिया है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा भी छत्तीसगढ़ से गुजरेगी, प्रदेश के नेताओं के साथ होने वाली बैठक में इन विषयों को लेकर भी चर्चा होगी।

  • कांग्रेस में अंतर्कलह उफान पर

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस में अंतर्कलह उफान पर है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को खड़ा करना। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस के अंतर्कलह उफान पर है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को खड़ा करना। ये पायलेट के लिए बड़ी चुनौती होगी।
  • छत्तीसगढ़ को मिले ‘पायलट’

चर्चा थी कि विधानसभा चुनाव के बाद पायलट राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। इन अटकलों पर रोक लगाते हुए कांग्रेस आलाकमान ने पायलट को छत्तीसगढ़ भेजा है।

इसके पीछे कोशिश यही है कि लोकसभा में वो छत्तीसगढ़ में अधिक फोकस रखें। पायलट एग्रेसिव नेता की छवि वाले हैं। कांग्रेस मानती है कि छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसे ही लोगों की जरूरत है इसलिए उन्हें यहां भेजा गया है।

  • क्यों हटाई गईं कुमारी सैलजा ?

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बुरी हार के बाद कई पूर्व विधायकों ने कुमारी सैलजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसके अलावा टिकट कटने को लेकर भी सैलजा पर लगातार सवाल उठते रहे। जिन विधायकों का टिकट काटा गया था, उन्होंने दिल्ली में कई नेताओं से सैलजा की शिकायत की। कई पूर्व विधायकों ने सैलजा के खिलाफ आलाकमान को सबूत देने तक की बात कही थी।