लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस! IYC ऐप से ‘नए वोटरों’ को जुड़ेगी
By : hashtagu, Last Updated : January 5, 2024 | 3:28 pm
ये रहेंगे मुद्दे
युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ में एक विशेष अभियान चलाने वाली है। नई सरकार की मोदी की गारंटी के बदले मोदी का जुमला कैंपेन चलाया जाएगा। इस कैंपेन के जरिए युवाओं, महिलाओं और किसानों को टारगेट किया जाएगा। जो घोषणाएं मोदी की गारंटी के जरिए घोषणा पत्र में आए थे, उनकी नाकामी युवा कांग्रेस जनता को बताएगी।
सोशल मीडिया पर फोकस
यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया पर भी जोर देगी। अलग-अलग प्लेटफार्म पर नए कैंपेन के जरिए ज्यादा से ज्यादा यूथ को पार्टी से जोड़ने और कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का काम करेगी। इसके लिए भी बैठक में रणनीति तैयार की गई है।
लगातार 2 दिनों तक हुई बैठक
3 और 4 जनवरी को लगातार दो दिनों तक कांग्रेस की बैठक राजीव भवन में हुई। इस बैठक में युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। पहले दिन यानि कि 3 जनवरी को तमाम प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्षों के साथ बैठक की गई। वहीं दूसरे दिन यानि 4 जनवरी को जो नए लोग हैं, नए पदाधिकारी और जो युवा कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं उनके साथ बैठक की हुई। सभी को लोक सभा चुनाव से पहले प्रशिक्षण भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Political Story : क्या कांग्रेस के ‘अंतर्कलह’ को शांत कर पाएंगे ‘सचिन पायलट’! 9 जनवरी को आ सकते हैं