छत्तीसगढ़। (Janjgir Champa) दूल्हे-दुल्हनियां की हवाई फायरिंग पर अब सियासी तड़का लग चुका है। एक कांग्रेसी नेता जी के बेटे की शादी में दूल्हे-दुल्हनियां ने पिस्टल से हवाई फायरिंग की। लेकिन साथ ही इनके कुछ रिश्तेदारों ने भी तड़ातड़ गोलियां चलाई। खैर, पिस्टल रिवाल्वर का मुंह आसमानी था, कहीं अगर उसके झटके से किसी का हाथ ऊपर से नीचे होता तो अनहोनी भी सकती थी।
बहरहाल, इसका विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन जैसे ही यह पता चला की यह शादी जांजगीर चांपा जिले के जिला पंचायत उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह (Raghavendra Pratap Singh) के बेटे की थी। वैसे ही भाजपा भी इस मुद्दे को लेकर भूपेश सरकार को घेरने में जुट गई। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने भूपेश सरकार पर ही निशाना साध दिया।
उन्होंने कहा, भूपेश बघेल की बात खुद कांग्रेस के नेता ही नहीं मान रहे हैं जंगल में ही नहीं शहरों में भी जंगलराज हो गया है कांग्रेस के नेता खुलेआम गोलियां चला रहे हैं ऐसे में जब कांग्रेस के नेता ही मुख्यमंत्री की बात नहीं मानते तो डीजीपी कैसे मानेंगे और कैसे नक्सलियों से लोगों को सुरक्षा दिलवाएंगे
10 फरवरी को उनके बेटे शांतनु प्रताप सिंह की शादी जांजगीर शहर में सौंदर्या सिंह के साथ ड्रीम प्वाइंट में हुई थी। इसके बाद दिन रविवार को उनके गृह ग्राम रसौटा में आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया था। समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे साथ ही बीजेपी और कांग्रेस नेता शामिल पहुंचे हुए थे। अकलतरा विधायक सौरभ सिंह भी समारोह में शामिल हुए थे।
इसी आयोजन के बाद पिस्टल और रिवाल्वर से एक के बाद एक हवाई फायरिंग का दौर चालू हो गया। जिसमे रिश्तेदारों ने दूल्हा-दुल्हन, उनकी मां और दूसरे लोगों को भी पिस्तौल देकर फायरिंग किया गया । हावई फायरिग का वीडियो भी बनाया गया और सोशल मीडिया फेसबुक में अपलोड किया गया इस तरह हवाई फायरिंग कर नवनवेली दुल्हन का वेलकम लिखकर वायरल किया गया है।
इस वीडियो को देखने पर नजर आ रहा है कि लड़के की मां शुभा सिंह ने भी फायरिंग की, तब भी लोगों ने खूब प्रसंशा की बहुत खूब बहुत खूब। उनके अलावा एक-एक कर कई रिश्तेदारों ने भी जमकर आसमान में हवाई फायरिंग की है। इस बीच सोशल मीडिया में किसी ने पूरे समारोह का वीडियो पोस्ट कर दिया है।