रायपुर। एक बार फिर पिछले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के बाद चले सीएम के मुद्दे पर भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव में शीतयुद्ध की तर्ज पर इस बार फिर सीएम पद को लेकर कमकश अभी से शुरू हो गई है। फिलहाल, अभी चुनाव के नतीजे नहीं आए हैं। ऐसे में कांग्रेस के सत्ता में लौटने की राह भी पिछली बार की अपेक्षा थोड़ी कठिन ही है। इन सबके बीच एक बार फिर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdev) ने एक मीडिया को दिए बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है।
अगर ऐसा नहीं होता है तो आगे चुनाव लड़ने का कोई औचित्य नहीं है और न ही वो लड़ेंगे। मतदाता जो भी जिम्मेदारी देंगे, वह निभाने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं, टीएस सिंह देव ने आगे कहा कि यह मन की भावनाएं हैं, मन में रखी हैं।
अगर भौतिक रूप से काम करने का मौका मिल जाए तो उन्हें खुशी होगी। वहीं, उन्होंने कहा कि जिस भी स्थान पर काम करने का मौका मिलेगा। वह करेंगे। टीएस सिंह देव ने कहा, ‘विधायक था तो विधायक के रूप में जितना काम कर सकता था किया। नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम करने का मौका मिला तो अपनी तरफ से पूरा योगदान दिया। मंत्री के रूप में भी पूरी तरह से जिम्मेदारी निभाई। आगे जनता जो कहेगी, वो करेंगे।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में ‘हर एक सीट’ पर मंथन! दीपक बैज बोले, ‘भूपेश’ ही होंगे सीएम