महतारी वंदन योजना पर ‘BJP-कांग्रेस’ में मची सियासी रार!… भूपेश-मंत्री OP चौधरी में जुबानी जंग तो इधर… रंजना ने छोड़े व्यंग बाण
By : hashtagu, Last Updated : July 19, 2024 | 3:12 pm
बघेल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी की दी हुई चुनौती को स्वीकारा
बघेल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी की दी हुई चुनौती को स्वीकारा है। चौधरी ने किसी भी गांव चलकर महिलाओं से महतारी वंदन योजना के बारे में जानकारी लेने का चैलेंज भूपेश बघेल को दिया था। भूपेश बघेल ने कहा है कि किसी गांव जाने की क्या जरूरत है रायपुर के किसी वार्ड में चलिए महिलाओं से पूछ लेंगे।
- अपने बयान में भूपेश बघेल ने कहा ओपी चौधरी तो IAS रहे हैं। मैं उनसे इतना कहना चाहता हूं कि प्रदेश में अंत्योदय कार्डधारी, निराश्रित कार्डधारी और प्राथमिकताकार्ड धारी परिवारों को गिनें और ये मानें कि हर घर में एक बहू और एक सास हो तो संख्या 1 करोड़ के पास चली जाएगी। ये तो 70 लाख महिलाओं को पैसा देने की बात करते हैं। मैं तो सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जी रही महिलाओं की बात कर रहा हूं। भाजपा ने तो सभी विवाहित महिलाओं को पैसा देने की बात कही थी।
भूपेश बघेल ने कहा- गांव जाने की बात कह रहे हैं ओपी चौधरी उन्होंने तो क्षेत्र में जाना छोड़ दिया है, रायपुर में रहते हैं। तो रायपुर के किसी वार्ड में चलते हैं मैं उनकी चुनौती स्वीकारता हूं, यहीं चलकर किसी पूछ लेते हैं क्या वार्ड की सभी महिलाओं को पैसा मिल रहा है। सैंपल के लिए चलते हैं, ज्यादा दूर क्यों जाना यहीं चलते हैं।
ये कहा था वित्त मंत्री ओपी चौधरी और भूपेश बघेल
- छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने महतारी वंदन योजना पर कांग्रेस के आरोपों पर कहा था- भूपेश बघेल मेरे साथ वह अपने ही गांव में चलें या मेरे गांव में चलें और चलकर महिलाओं से पूछ लें कि पैसा मिल रहा है या नहीं। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। भूपेश बघेल जी ने जब मेनिफेस्टो जारी किया था, अपने 2018 के चुनाव में तब उन्होंने कहा था कि हर महीने 500 रुपए छत्तीसगढ़ की महिलाओं को देंगे। पिछले 5 साल में किसी को 5 रुपए नहीं मिले।
कांग्रेस का दावा
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जुलाई माह में सभी पात्र महिलाओं को राशि नहीं मिली है। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, बस्तर सभी जगह से राशि नहीं मिलने की शिकायतें आ रही है। लोकसभा चुनाव में वोट लेने के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं को अपात्र बता कर उनका नाम लाभार्थी की सूची से हटाने का सरकार षड़यंत्र कर रही है।
माफी मांगे कांग्रेस- भाजपा
- भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि सत्ता में आते ही प्रदेश सरकार ने अपने वादों पर तेजी से अमल करके देशभर में एक मिसाल कायम की है और यह प्रमाणित किया है कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के लोग कहते थे कि महतारी वंदन योजना लागू नहीं होगी, किसी को पैसा नहीं मिलेगा। फिर भाजपा चुनाव जीती तो कांग्रेस को लोग कहने लगे कि पैसा नहीं मिलेगा। महतारी वंदन योजना की पहली और दूसरी किश्त देने के बाद भी कांग्रेस पार्टी कह रही थी कि अब अगली किश्त नहीं मिलेगी। उसके बाद भी मिल गई तो कहने लगे कि लोकसभा चुनाव के बाद नहीं मिलेगी। लोकसभा चुनाव के बाद भी महिलााओं को पैसा मिला और आगे भी मिलेगा। ये कांग्रेसियों की तरह किया खोखला वादा नहीं था, ये मोदी की गारंटी है।
यह भी पढ़ें :छलक उठे आंसू! विष्णु देव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को दिया कांधा
यह भी पढ़ें :छलक उठे आंसू! विष्णु देव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को दिया कांधा
यह भी पढ़ें : भारत और पाकिस्तान की टक्कर, स्मृति-शेफाली के सामने निदा डार की चुनौती