राज्यपाल के अभिभाषण पर भी गरमाई सियासत कहां है विकसित राज्य और कहां पढ़ाई जा रही 18 भाषाएं

By : madhukar dubey, Last Updated : February 27, 2025 | 9:14 pm

रायपुर। विधानसभा बजट सत्र (Assembly budget session)के तीसरे दिन गुरुवार को तमाम प्रश्रोत्तरी के जवाबों का जब लम्हा खत्म हुआ तो शुरू हुई राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा। सदन में हो रही चर्चाओं के बीच भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा राज्यपाल के अभिभाषण में बताया गया कि छत्तीसगढ़ में 18 भाषाओं में पढ़ाई (Study in 18 languages)हो रही है, मेरा सवाल है कि वह कौन सी भाषाएं हैं। ऐसी तथ्यहीन जानकारी उनके अभिभाषण में क्यों जोड़ी गई।

इसके बाद कांग्रेस की विधायक अनिला भेडिय़ा ने कहा राज्यपाल के अभिभाषण में छत्तीसगढ़ को कैसे विकसित राज्य का उल्लेख किया गया। जबकि राज्य विकसित की श्रेणी में नहीं हैं। इस मुद्दे पर हो रही बहस को शांत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि इसका जवाब मुख्यमंत्री जी से दिलवा दिया जाएगा। वो कलकत्ता वाला सेठ कौन था स्व सहायता समूह द्वारा रेडी टू ईट पर सवाल जब कांग्रेस की विधायक अनिला भेडिय़ा ने किया तो अजय चंद्राकर ने कहा, बताइए वो कलकत्ता का सेठ कौन था, जिसको रेडी-टू-ईट का ठेका दिया गया था, जब आप मंत्री थी तो बता नहीं पाईं आज बता दीजिए।

यह भी पढ़ें:  विश्व में फैल रही है राजिम कुंभ कल्प की ख्याति, विदेशी पर्यटकों ने कहा – “इट्स वंडरफुल!”