लखमा के यहां मिले ईडी की सूचना पर सियासत, भूपेश बोले, कवासी को बदनाम करने की साजिश

By : madhukar dubey, Last Updated : January 2, 2025 | 5:27 pm

रायपुर। ईडी के खुलासे के बाद प्रदेश में पूर्व आबकारी मत्री कवासी लखमा(Former Excise Minister Kawasi Lakhma) के यहां मिले कई आपत्तिजनक सबूत को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। जहां ईडी ने अपने एक्स हैंडल पर सबूत(ED evidence on its ex handle) पाये जाने की बात की है। वहीं अब ईडी के इस खुलासे को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ईडी बदनाम करने के लिए ऐसा कदम उठा रही है।
एक्स पर ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि एजेंसियों पर देश में लोगों को प्रताडि़त और बदनाम करने का आरोप लगाया है. बघेल ने कहा, ये सिर्फ लोगों को बदनाम करते हैं. पूरे देश में ये एजेंसी यही काम कर रही. अभी तक चालान ही प्रस्तुत नहीं कर पाए. चालान प्रस्तुत कर बताएं कि क्या साक्ष्य मिला है।

इधर निगमों में प्रशासकों की नियुक्ति को लेकर भी यह कहा

निगमों में प्रशासक की नियुक्ति पर बघेल ने कहा कि चुनाव से डर रही सरकार

छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में प्रशासक की नियुक्ति को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, बहुमत के बल पर चुनाव को आगे बढ़ाने विधानसभा में संशोधन विधेयक लाकर पारित किया. अभी निगमों में प्रशासक बैठे हैं. एक महीने बाद पंचायतों का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा. वहां भी प्रशासक बैठेंगे. एक देश एक चुनाव की बात करते हैं. स्थानीय चुनाव नहीं करा पा रहे, चुनाव से सरकार डर रही है. बघेल ने कहा, चुनाव को आगे बढ़ाने का असंवैधानिक कृत्य भाजपा सरकार ने किया है. इससे स्पष्ट है कि ये लोग संविधान को नहीं मानते।

यह भी पढ़ें: निकाय और पंचायत चुनाव पर नेता प्रतिपक्ष महंत ने आयोग को लिखा पत्र, कर डाली ये मांग